CHYLE IN URINE TEST
काइल इन यूरिन टेस्ट क्या होता है?
काइल इन यूरिन टेस्ट काइलुरिया की जांच करने के लिए किया जाता है। काइलुरिया एक ऐसा रोग है, जिसमें पेशाब का रंग सफ़ेद (दूध) जैसा हो जाता है। इस रोग को गैलक्टोरिया के नाम से भी जाना जाता है। पेशाब का रंग सफ़ेद यानी दूधिया तब होता है, जब किडनी में लसिका ग्रंथि द्रव का स्त्राव होने लग जाता है। इस द्रव को काइल कहते है।
काइल इन यूरिन टेस्ट क्यों किया जाता है?
- यूरिन काइल में थक्के बनना
- यूरिन का दूध जैसा सफ़ेद रंग होना
- यूरिन में रक्त की उपस्तिथि
- डिस्युरिया (पेशाब करते समय दर्द होना)
- वजन कम होना
- बार- बार पेशाब आना
- बुखार
- कपंकपी
- पेट के निचले हिस्से में दर्द होना
काइल यूरिन टेस्ट कैसे किया जाता है?
- अपने हाथ पानी और साबुन से ठीक तरह से धोये
- कीटाणुरहित वाइप्स से, महिलाएं योनि को साफ़ करे
- पुरूष पेनिस के सिरे को साफ़ करे
- टॉयलेट में पेशाब करना सुरु करे और बीच में रुक जाये
- इसके बाद कंटेनर में पेशाब करे और कंटेनर को आधा भर ले
- बाकी पेशाब को टॉयलेट बाउल में खत्म करे और अपने हाथो को अच्छे से धोये
- कंटेनर के ढक्कन कस कर बंद करे
- सैंपल पर लेबल लगाकर इससे लैब में टेस्टिंग के लिए भेज दे
काइल इन यूरिन टेस्ट के लिए कौन से डॉक्टर को दिखाए?
Otolaryngologists
RELATED VIDEO :
- Urine culture and sensitivity test : https://youtu.be/bGT0uoWumus
- Microalbumin Urine test : https://youtu.be/T0wDz7rKFwc
- Chyle test : https://youtu.be/px-J1QeN6Ds
RELATED ARTICLE :
- Urine Test : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/20/
- FNAC TEST : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/02/02/
- TLC TEST : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/01/21/
VISIT OUR WEBSITE
This video Covers the information about:
What is Kyle in Urine Test? Why is Kyle in Urine Test done? How is Kyle Urine Test Done? Which doctor to see for Kyle in urine test?
PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW