Rubbing Eye
आंख में खुजली क्या है?
अक्सर ऐसा होता है कि आपको आंखों या पलकों पर इरिटेशन महसूस होती है जिससे आपका मन करता है खुजली करने का और खुजली करने पर कुछ देर के लिए आपको खुजली से राहत मिलती है, लेकिन आप यदि बहुत जोर से आंखों को रगड़ देते हैं, तो आंखों को बहुत नुकसान पहुंच सकता है। आंखों में खुजली होना वैसे सो सामान्य है और किसी तरह की चिंता की बात नहीं है, लेकिन खुजली यदि लंबे समय तक लगातार हो रही है तो आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है।
आंखों में खुजली के कारण क्या है?
आंखों या पलकों में खुजली कई कारणों से हो सकती है, जिसमें शामिल हैः
- कंप्यूटर पर लगातार काम करने या लॉन्ग ड्राइव से आंखों पर दबाव पड़ता है जिससे खुजली हो सकती है।
- आंख में कुछ चले जाने पर भी खुजली होती है, जैसे कचरा या मेकअप आदि।
- आंखें यदि ड्राई हो जाए तो इसके कारण भी खुजली होने लगती है।
- एटोपिक डर्मेटाइटिस एक प्रकार का एक्जिमा जिसके कारण आंखें लाल और खुजली होने के साथ ही आंखें ड्राई भी हो जाती है।
- कन्जंक्टिवाइटिस जिसे आंख आना भी कहा जाता है, बेहद संक्रामक बीमारी है इसके कारण आंखों में जलन, खुजली होने के साथ ही आंखें लाल हो जाती है।
- ब्लेफेराइटिस आंखों की एक समस्या है जिसमें फॉलिकल के अवरुध होने पर आइलिड में सूजन आ जाती है और इसके कारण भी खुजली की समस्या हो सकती है।
- जब मेबोमियन ग्लैंड किसी कारणवश अवरुद्ध हो जाता है तो यह आंखों को मॉइश्चराइज करने के लिए पर्याप्त तरल नहीं बना पाता जिससे आंखें सूख जाती है और खुजली होने लगती है।
- कुछ दवाओं की वजह से भी आंखों में खुजली हो सकती है।
क्या आंखों में खुजली से आंखों को नुकसान पहुंच सकता है?
आंखों को बार-बार या जोर से रगड़ने पर यह आंखों की लेंस या कॉर्निया को नुकसान पहुंचा सकता है। इसकी वजह से दृष्टि हानि यानी देखने की क्षमता पर असर पड़ सकता है और इंफेक्शन का भी खतरा रहता है। इसलिए निम्न समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करेः
- आंखों में दर्द
- प्रकाश से संवेदनशीलता
- कम दिखना
- धुंधला दिखना
- आंखों का लाल होना या सूजन
- सिर में दर्द
- मितली जैसा लगना
- थकान महसूस होना।
आंखों में खुजली रोकने के उपाय क्या है?
- आंखों में खुजली रोकने के लिए सबसे पहले खुजली का कारण पता करके उसका समाधान करना जरूरी है। उपचार में शामिल हैः
- ओवर द काउंटर मेडिकेशन- यदि आंख में कचरा चला गया है तो आई ड्रॉप उसे निकलाकर आंखों को साफ कर देगा।
- प्रिसक्रिप्शन दवा- यदि कंजक्टिवाइटिस जैसी कोई समस्या है तो डॉक्टर इसे ठीक करने के लिए आपको दवा देगा। खुजली से बचने के लिए आप आंखों को गर्म कपड़े से सेंक भी सकते हैं।
यदि किसी तरह की एलर्जी या समस्या नहीं है, बल्कि आंखों में खुजली आपकी आदत बन चुकी है तो उसे रोकने के लिए कुछ ऐसा करेः
- अनजान में ही आपके हाथ आंखों की तरफ उठ जाते हैं तो हाथों को कंट्रोल करना सीखें।
- उंगलियां चेहरे पर न जाए इसके लिए ग्लव्स या मिटेन्स पहनें, क्योंकि इन्हें पहनने के बाद आप खुजली नहीं कर पाएंगे।
- हाथों को बिजी रखने के लिए कुछ और चीज पकड़ें जैसे स्ट्रेस बॉल को पकड़कर दबाएं।
आंखों की खुजली दूर करने के घरेलू उपाय क्या है?
ह्यूमिडिफायर के इस्तेमाल से आंखों और त्वचा को ड्राई होने और खुजली से बचाया जा सकता है।
कुछ घरेलू तरीके अपनाकर आंखों की खुजली की समस्या का उपचार किया जा सकता है, इसमें शामिल हैः
- आंखों को गर्म या ठंडा सेंक देना
- आंख और आसपास के हिस्से को साफ रखना
- एलर्जी पैदा करने वाली चीजों से दूरी
- आई ड्रॉप का इस्तेमाल
आंखों में खुजली के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट क्या है?
यदि आंखों में खुजली की समस्या ठीक होती है, तो आपको मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ेगी। उपचार शामिल हैः
- बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस जैसे बैक्टीरियल इंफेक्नश के लिए ओरल और टॉपिकल एंटीबायोटिक्स।
- आंखों की नमी बनाए रखने के लिए आर्टिफिशियल आंसू का इस्तेमाल
- एंटीथिस्टेमाइंस से एलर्जिक रिएक्शन को कंट्रोल करना, जिसकी वजह से आंखों में खुजली हो रही है
- ब्लेफेराइटिस और एलर्जी के लिए स्टेरॉयड आई ड्रॉप
- दवाएं जो ब्लेफेराइटिस के लिए इम्यून सिस्टम को प्रभावित करती हैं
- एलर्जी के लिए मस्ट सेल स्टेब्लाइजर (mast cell stabilizers)
- गंभीर एलर्जी वाले लोगों के लिए एलर्जी शॉट्स।
RELATED VIDEO :
- glaucoma occurs : https://youtu.be/xOfPOD6zQfU
- symptoms and causes of cataract : https://youtu.be/N7eBg3mliVY
RELATED ARTICLE :
- symptoms of glaucoma : https://www.healthsrainbow.com/blog/2021/10/08/
- causes of cataract : https://www.healthsrainbow.com/blog/2021/10/01/531/
VISIT OUR WEBSITE :
This video Covers the information about:
What is itchy eye? What is the cause of itchy eyes? Can itchy eyes damage the eyes? What are the remedies to stop itchy eyes? What are the home remedies for itchy eyes? What is the medical treatment for itchy eyes?
PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW