Ferritin Test
फेरिटिन टेस्ट क्या है?
फेरिटिन टेस्ट खून संबंधित एक प्रकार का टेस्ट है। जो खून में आयरन की कमी होने पर कराया जाता है। फेरेटिन खून में पाई जाने वाली एक तरह की प्रोटीन होती है जो आयरन को स्टोर करने का काम करता है। फेरेटिन के लेवल में कमी होने पर खून में आयरन की कमी हो जाती है। जिसे आसान भाषा में खून की कमी कहा जा सकता है। फेरिटिन टेस्ट से डॉक्टर फेरिटिन लेवल के ज्यादा या कम होने का पता लगाते हैं। फेरिटिन की ज्यादा मात्रा होने पर कुछ तरह के कैंसर भी होते हैं। वहीं, लिवर से संबंधित बीमारी, रयूमेटॉइड आर्थराइटिस, हाइपरथारॉयडिज्म या अन्य बीमारियां हो सकती हैं।
फेरिटिन टेस्ट कराने की सलाह डॉक्टर कब देता है?
यदि आपके डॉक्टर को आपमें आयरन की कमी के लक्षण नजक आते हैं तब डॉक्टर फेरिटिन टेस्ट कराने की सलाह देता है। इस टेस्ट को निम्नलिखित परेशानियों के होने पर रिकमेंड किया जाता है:
- आयरन की कमी एनीमिया (Iron Deficiency Anemia)
- हीमोक्रोमैटोसिस (Hemochromatosis)
- लिवर संबंधित रोग (Liver Disease)
फेरिटिन टेस्ट क्यों किया जाता है?
फेरिटिन टेस्ट को करने के पीछ कई वजह हैं :
- फेरिटिन टेस्ट कराने के लिए डॉक्टर तब कहते हैं जब आपके खून में आयरन की कमी हो या एनीमिया के लक्षण सामने आ रहे हो।
- अगर पैरों में लगातार उलझन बनी हुई है तो भी फेरिटिन टेस्ट किया जाता है।
- हीमोक्रोमैटोसिस, लिवर संबंधित रोग आदि बीमारियां होने पर भी डॉक्टर फेरिटिन टेस्ट कराने के लिए कहते हैं।
- पूरे शरीर में आयरन की स्थिति जानने के लिए भी फेरिटिन टेस्ट को संयोजन के साथ कराते हैं। इसका मतलब है कि आयरन टेस्ट, टोटल आयरन-बाइंडिंग कैपेसिटी (TIBC) और ट्रांसफेरेटिन टेस्ट के कॉम्बिनेशन का टेस्ट कराया जाता है।
- फेरिटिन टेस्ट सिर्फ आयरन की कमी की स्थिति में ही नहीं बल्कि आयरन की अधिकता की स्थिति में भी कराया जाता है। जैसे- हिमोक्रोमैटोसिस या हिमोसिडेरोसिस ।
फेरिटिन टेस्ट करवाने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
- फेरिटिन टेस्ट कराने से पहले आप हेल्थ प्रोफेशनल से मिल लें। उनसे टेस्ट के पहले दवाओं (जो आप पहले से ले रहे हैं) के बारे में बात करें।
- साथ ही सभी तरह के साइड इफेक्ट्स के बारे में भी पूछ लें।
- फेरेटिन टेस्ट के लिए नॉर्मल ब्लड टेस्ट की तरह नस में से खून निकाला जाता है।
- इसे दिन में किसी भी समय किया जाता है।
- इस टेस्ट को कराने के लिए आपको कोई खास तैयारी की जरूरत नहीं पड़ती।
फेरिटिन टेस्ट के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
फेरिटिन टेस्ट के साथ ज्यादा साइड इफेक्ट्स नहीं है। लेकिन किसी भी तरह समस्या होने के बाद आप अपने हेल्थ प्रोफेशनल से जरूर बात करें। फेरिटिन टेस्ट में बहुत ही रेयर कॉम्प्लिकेशन देखने को मिले हैं :
- ज्यादा ब्लीडिंग होना
- बेहोश होना या सिर चकराना
- किसी प्रकार का संक्रमण होना
- खरोच से निशान पड़ना
फेरिटिन टेस्ट के लिए मुझे खुद को कैसे तैयार करना चाहिए?
- जब डॉक्टर आपको टेस्ट कराने के लिए कहे तो आप सबसे पहले ये पूछ लें कि आप जो दवाएं पहले से ले रहें हैं, उन्हें बंद करना है?
- अगर आपको सिर्फ फेरिटिन टेस्ट कराना है तो आप सामन्य रूप से खा पी सकते हैं। लेकिन, अगर उसके साथ आपको कोई औ टेस्ट कराना है तो लगभग छह घंटे पहले से कुछ नहीं खाना चाहिए।
- ये सभी निर्देश आपको डॉक्टर टेस्ट के दो या तीन दिन पहले देंगे।
फेरिटिन टेस्ट में होने वाली प्रक्रिया क्या है?
फेरिटिन टेस्ट की प्रक्रिया बेहद आसान है :
- सबसे पहले हेल्थ प्रोफेशनल आपके बाजू (Upper Arm) में एक इलास्टिक बैंड बांधेंगे। जिससे आपके खून का प्रवाह रूक जाएगा।
- फिर जहां से खून निकालना होगा वहां पर एल्कोहॉल से साफ करते हैं।
- आपके हाथ की नस में सुई डाल कर खून निकाल लेते है।
- निकाले हुए खून को एक ट्यूब में भर कर सुरक्षित रख देंगे।
- जहां से खून निकालते हैं, वहां पर रूई से दबा देते हैं ताकि खून बहना बंद हो जाए।
फेरिटिन टेस्ट के बाद क्या होता है?
- ब्लड का सैंपल लेने के बाद उसे जांच के लिए लैब में भेज दिया जाएगा।
- टेस्ट के बाद आप तुरंत सामान्य हो जाएंगे। आप चाहे तो तुरंत घर जा सकते हैं।
- किसी भी तरह की समस्या होने पर आप हेल्थ प्रोफेशनल से तुरंत बात करें।
फेरिटिन टेस्ट के लिए कौन–से डॉक्टर को दिखाए?
- General Physicians
RELATED VIDEO :
- Urine culture and sensitivity test : https://youtu.be/bGT0uoWumus
- Microalbumin Urine test : https://youtu.be/T0wDz7rKFwc
- Chyle test : https://youtu.be/px-J1QeN6Ds
RELATED ARTICLE :
- Urine Test : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/20/
- FNAC TEST : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/02/02/
- TLC TEST : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/01/21/
VISIT OUR WEBSITE
This video Covers the information about:
What is a Ferritin Test? When does a doctor recommend a ferritin test? Why is a ferritin test done? What Should I Know Before Getting a Ferritin Test? What Are the Side Effects of a Ferritin Test? How Should I Prepare Myself for a Ferritin Test? Which doctor to see for a ferritin test?
PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW