Fistula
भगन्दर (फिस्टुला) क्या है ?
- गुदा नलिका में बहुत ही सामान्य बीमारी जिसे हम फिस्टुला-in-ano के नाम से जानते हैं या सामान्यता इसे सिर्फ “फिस्टुला” “भगन्दर“के नाम से भी जाना जाता है
- जब गुदा नलिका में किसी कारण इंफेक्शन होती है उसके अंदर बहुत सारी गुदा नलिकाय होती हैं उसे भगन्दर या फिस्टुला कहा जाता है
भगंदर (फिस्टुला) के कारण क्या है ?
वैसे तो फिस्टुला होने के कारण बहुत सारे हो सकते है| वह सारे फिस्टुला होने का कारण निम्नलिखित है|
- गुदो या आंत की परत में सूजन होने पर।
- गुदा के आस-पास के हिस्सों सर्जरी होने पर ।
- अधिकतर कठोर मल आने की समस्या होने पर
- गुदा के आस-पास चोट लग जाने पर।
- धूम्रपान करने और शराब पीने के कारण।
- रेडिएशन द्वारा गुदो के आस पास के क्षेत्र में इलाज करने पर ।
- क्रोहन रोग (chronic disease) भगंदर होने का एक कारण हो सकता है ।
- टीबी या एड्स से पीड़ित होने पर।
फिस्टुला का मुख्य कारण क्या है?
- फिस्टुला आमतौर परक्रोहन रोग, मोटापे और लंबे समय तक एक स्थान पर बैठे रहने से होता है।
- आहार में उच्च फाइबर और तरल पदार्थ के अधिक सेवन से तीनों को रोका जा सकता है।
भगंदर (फिस्टुला) के लक्षण क्या है ?
यह जानने के लिए की हमे भगन्दर हुआ है या नहीं हम कुछ शारीरिक लक्षणों की सहायता से जान सकते है जो की कुछ इस प्रकार है
- गुदाद्वार के मार्ग में बार बार गांठ बनना या फोड़ा होना
- गुदा के आस पास के क्षेत्र में सूजन होना या बहुत दर्द होना
- गुदाद्वार के मार्ग फोड़ा बनकर पस निकलना
- नितंबो के आस पास पस या खून का रिसाव होना या नितंबो के आस पास छेद होना
- गुदाद्वार क्षेत्र में अदिकतर समय जलन होते रहना भी भगंदर के लक्ष्णों में से एक लक्षण है
- मलत्याग करते समय जलन होना
फिस्टुला कितने दिन में ठीक होता है?
- अगर इसका शुरुआत में इलाज नहीं किया जाता है तो भगंदर का रूप ले लेता है जिसे फिस्टुला (Fistula) भी कहते हैं.
- आपको बता दें कि यह बीमारी अनुवांशिक भी हो सकती है. अब आते हैं इसके घरेलू इलाज पर जिसको आप अपना लेते हैं, तोमात्र 4 दिन में इस बीमारी से काफी हद तक आराम मिल सकता है
भगंदर का निदान क्या है ?
- OPD: इसको सही करने के लिए डॉक्टर से आपको ओपीडी में देखेंगे देखने से ही कई सारे रोगिओं में पता चल जाता है
- अल्ट्रासाउंड या एमआरआई (MRI): फिस्टुला है परीक्षण के बाद अगर हमें इसको विस्तार में जांचना हो तो हम कुछ टेस्ट करवा सकते हैं जैसे कि इसमें डाई डाल कर एक्स-रे किया जा सकता है इस रोग की एमआरआई (MRI) की जा सकती हैं जिससे हमें 100 % पता चल जाए कि यह फिस्टुला कितना लंबा है इसकी भविष्य की शाखाएं तो नहीं है और इसके ऊपर निर्भर करता है हम इसका ऑपरेशन कर सकते हैं या नहीं!
भगंदर का इलाज क्या है?
भगंदर के इलाज को मुख्य रुप से 2 भागो में बांटा जा सकता है –
- सर्जिकल उपचार
- नॉन-सर्जिकल उपचार
For more information Visit us :
Website: http://www.healthsrainbow.com/
Website Blog: https://www.healthsrainbow.com/blog/
Subscriber: https://www.youtube.com/@healthsrainbow4897
Facebook Page: https://www.facebook.com/profile.php?id=100087738795787
Facebook Main Page: https://www.facebook.com/profile.php?id=100072657459686
Instagram: https://www.instagram.com/healthsrainbow/
Twitter: https://twitter.com/healths_rainbow
RELATED VIDEO :
- Constipation causes: https://www.youtube.com/watch?v=5zoTm-XUgl
- colon cancer symptoms: https://www.youtube.com/watch?v=QjdZ-Q7U0j8
- stomach cancer complete information : https://www.youtube.com/watch?v=UXZj44qzfOE
RELATED ARTICLE :
- Digestive Health Issues: https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/24/
- Diet for High Blood Pressure : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/20/
- high blood pressure : https://www.healthsrainbow.com/blog/2021/08/28/118/
VISIT OUR WEBSITE
This video Covers the information about:
What is fistula? What is the cause of fistula? What is the main cause of fistula? What are the symptoms of fistula? How many days does it take for a fistula to heal? What is the diagnosis of fistula? What is the treatment for fistula?
PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW