शिशु को माँ का दूध कितनी बार पिलाये?

29 Likes Comment Views : 6897

How many times should mother’s milk be given to the baby

शिशु को माँ का दूध कितनी बार पिलाये?

baby bre

बच्चा पैदा हो तो उसको क्या दे सकते है?

  • डिलीवरी के बाद मां का सबसे पहला काम होता है शिशु को दूध पिलाना। हालांकि, पहली बार मां बनने पर महिलाओं को यह अंदाजा नहीं होता है कि उन्‍हें दिन में कितनी बार शिशु को दूध पिलाना चाहिए और ब्रेस्‍टफीडिंग किस तरह करवाई जाती है।

पहले महीने शिशु को कितनी बार दूध पिलाये?

  • पहले महीने में नवजात शिशु को दिन में लगभग 8 से 12 बार दूध पिलाना चाहिए। ब्रेस्‍ट मिल्‍क आसानी से पच जाता है
  • इसलिए शिशु को जल्‍दी-जल्‍दी भूख लगती है। बार-बार दूध पिलाने से पहले कुछ हफ्तों में ब्रेस्‍ट में दूध भी ज्‍यादा बनता है।
  • एक से दो महीने के होने पर शिशु को दिन में 7 से 9 बार दूध पिला सकती हैं।
  • पहले कुछ हफ्तों में आपको शिशु को भूख लगने यानि हर डेढ़ से 3 घंटे में दूध पिलाना चाहिए। जैसे-जैसे बच्‍चा बड़ा होता जाता है, उसे हर थोड़ी देर में दूध पिलाने की जरूरत नहीं होती है और मां को भी समझ आने लगता है कि बच्‍चे को कब दूध पिलाना है। बच्‍चे को 4 घंटे से ज्‍यादा देर तक भूखा न रखें और रात के समय भी इस बात का ख्‍याल रखें।
  • पहले महीने में ही आपको पता चल जाएगा कि आपके शिशु को कब और कितनी देर में भूख लगती है। नोट करें कि आप शिशु को हर दो घंटे में दूध पिलाती हैं या कितनी देर का गैप लेती है। पहले महीने में शिशु को जल्‍दी-जल्‍दी भूख लगेगी लेकिन समय के साथ उसकी फीडिंग टाइम बढ़ता जाएगा।

शिशु कितनी देर पिलाएं दूध?

  • नवजात शिशु को 20 मिनट तक एक या दोनों ब्रेस्‍ट से दूध पिला सकती हैं। शिशु जैसै-जैसे बड़ा होता जाएगा, वैसे-वैसे वो स्‍तनपान करना सीखता जाएगा और अब वो एक ब्रेस्‍ट से 5 से 10 मिनट तक दूध पी सकता है।
  • अब यह मां और बच्‍चे पर निर्भर करता है कि शिशु एक ब्रेस्‍ट से कितनी देर तक दूध पीता है।

 

पहले कुछ दिन कैसी होती है ब्रेस्‍टफीडिंग?

  • जन्‍म के बाद पहले कुछ दिनों तक 24 घंटे के अंदर शिशु को 8 से 12 बार दूध पिलाना होता है। इससे शिशु के शरीर को पोषण मिलता है, उसका वजन बढ़ता है और कई बीमारियों से बचाव भी होता है।

कैसे पता करें बच्‍चे की मिट रही है भूख?

  • पहले महीने में महिलाओं को समझ नहीं आ पाता है कि उनके दूध से शिशु का पेट भर भी पा रहा है या नहीं। अगर दूसरे और तीसरे दिन शिशु के 2 से 3 डायपर गीले बदलने पड़ रहे हैं और वो दो बार मल त्‍याग कर रहा है तो इसका मतलब है कि शिशु का दूध से पेट भर रहा है।
  • चौथे या पांचवे दिन पांच या इससे ज्‍यादा डायपर गीले होने और दो बार मल त्‍याग करने और पॉटी का रंग पीला होने का मतलब है कि शिशु को मां का दूध पूरा पड़ रहा है।
  • इसके अलावा पहले महीने के बाकी दिनों में बच्‍चा दो बार पॉटी करता है और रोज उसकी 6 या इससे ज्‍यादा डायपर बदलने पड़ते हैं।

ब्रेस्‍टफीडिंग के लिए कौन से डॉक्टर को दिखाए?

  • Gynecologist

RELATED VIDEO :

  1. small breast size problem : https://www.youtube.com/watch?v=bhyZbVPAwAo
  2. Sudden reduction in breast size : https://www.youtube.com/watch?v=pu169_wv7JE
  3. breast sagging : https://www.youtube.com/watch?v=s0mnoVVKZIk

RELATED ARTICLE :

  1. Breast Tightening & Firming tips : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/06/10/
  2. BREAST MRI :  https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/12/
  3. BREAST SIZE INCREASING : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/02/07/

VISIT OUR WEBSITE : 

  1. https://www.healthsrainbow.com/
  2. https://www.healthsrainbow.com/

This video Covers the information about:

How often should a baby be fed breast milk? What can be given to a baby when it is born? How many times should a baby be fed in the first month? How long should a baby be fed milk? How is breastfeeding for the first few days? How to know if the baby is weaning? Hungry? Which doctor to see for breastfeeding?

PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW

You might like

About the Author: healthsrainbow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »