न्यू बोर्न बेबीज को क्या बिमारी होने के चान्सेस ज्यादा होते है?

12 Likes Comment Views : 1147

New born baby has more chances of getting what disease

न्यू बोर्न बेबीज को क्या बिमारी होने के चान्सेस ज्यादा होते है?

baby

  • निमोनिया
  • डायरिया
  • मलेरिया
  • क्षय रोग (टीबी)
  • सर्दी-जुकाम सर्दी सबसे आम बीमारी मानी जाती है जो छोटे बच्चों को होती है। सर्दी कोई गंभीर बीमारी नहीं होती। सामान्यतया इसके लक्षण कुछ 3 से 4 दिन तक रहते हैं।
  • रोसेओला – रोसेओला एक संक्रामक बीमारी है जो (HHV-6) वायरस के कारण होती है। इस बीमारी में बच्चे के शरीर में लाल चकत्ते के साथ बुखार आने की संभावना होती है।
  • पेट का फ्लू – पेट का फ्लू जिसे गैस्ट्रोएंटेराइटिस भी कहते हैं। यह वायरस से फैलने वाली बीमारी है जिसकी वजह से बच्चे में पेट में दर्द और भूख कम लगने जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं।
  • कान और आंखों का संक्रमण – कान और आंखों में संक्रमण का होना बहुत ही सामान्य बीमारी है जो छोटे बच्चों में देखी जाती है। इस बीमारी में कान में दर्द, कानों का बहना, आंखों का गुलाबी हो जाना और नींद में कमी देखी जाती है।
  • बुखार
  • हाइड्रेशन स्थिति
  • परिसंचरण समस्या
  • सांस लेने में कठिनाई
  • सुस्ती और नींद आनानवजात शिशु अपना अधिकांश समय सोते हुए बिताते हैं।
  • शिशुओं में सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं मेंसर्दी, खांसी, बुखार और उल्टी शामिल हैं। शिशुओं को आमतौर पर त्वचा की समस्याएं भी होती हैं, जैसे डायपर रैश या क्रैडल कैप। इनमें से कई समस्याएं गंभीर नहीं होती हैं।
  • एंटीबायोटिक्स।
  • जन्म दोष।
  • कैंसर।
  • मस्तिष्क पक्षाघात।
  • छोटी माता।
  • आत्मकेंद्रित स्पेक्ट्रम विकार (एएसडी)
  • नेत्रश्लेष्मलाशोथ (गुलाबी आँख)

 

न्यू बोर्न बेबीज को बीमारी से बचाव कैसे करे?

  • शिशु को गर्म रखें : शिशु अपने शरीर का तापमान रेगुलेट नहीं कर पाता है।
  • अपने हाथ धोएं : आपको पता नहीं चलता है कि आपके हाथ में कितने कीटाणु होते हैं। आपके हाथ में मौजदू कीटाणु आपके शिशु को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए हमेशा बच्चे को उठाते समय या उनके साथ होते समय हाथ धोएं।
  • वैक्सीनेशन ना भूलें: बच्चे को बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीनेशन समय से कराना जरुरी होता है। नहीं तो बच्चा बहुत जल्दी बीमार पड़ सकता है। समय-समय पर वैक्सीनेशन बच्चे को जानलेवा बीमारियों से बचाती है।
  • किसी अंजान को बच्चे को किस ना करने दें:
    हॉस्पिटल में कई लोग होते हैं जो आपके बच्चे को खिलाना चाहते हैं और उन्हें किस करते हैं। कई बार किस करने की वजह से बच्चा प्रभावित हो सकता है। साथ ही किसी अंजान को बच्चे को छूने ना दें।
  • बच्चे को दूध पिलाने, कपड़े बदलने और गोद में उठाने से पहले हमेशा हाथ धोएं, हाथ धोते समय नाखूनों की भी अच्छी तरह से सफाई करें
  • आभूषणों में भी कीटाणुओं के पनपने का खतरा रहता है, इसलिए हाथ धोते समय खासतौर पर मेटल की चूड़ियां, अंगूठी वगैरह उतार देना चाहिए, संभव हो तो जब तक बच्चा छोटा है, तब तक मेटल की चीजों को पहनने से परहेज करें
  • आप स्वयं अपने कपड़ों और शरीर की स्वच्छता का ध्यान रखें ताकि संक्रमण आप तक न पहुंचे, कई बार मां को समस्या होने पर भी वो बच्चे को हो जाती है, आपकी स्वयं की सुरक्षा से नवजात शिशु को भी सुरक्षा मिलेगी
  • छींकने से पहले हमेशा नाक और मुंह को कपड़े से ढक कर छींकें, अपने पास हमेशा हैंड सैनिटाइजर या एंटीसेप्टिक वाइप्स रखें, ताकि यदि आप हाथ धोने में असमर्थ हों, तब भी हाथ साफ रहें,
  • यदि चोट लग जाए तो जख्म को साफ रखें, साफ पट्टी बांधें, खुले जख्म से बच्चे संक्रमण का खतरा हो सकता है,
  • बच्चे को जिस जगह भी लेटाएं, वहां स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें, जन्म के समय से लेकर बच्चे के हर टीके को समय से लगवाएं

 

न्यू बोर्न बेबीज  के लिए कौन से डॉक्टर को दिखाए?

  • Gynecologist

 

RELATED VIDEO :

RELATED ARTICLE :

  1. Right way to confirm pregnancy : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/05/26/
  2. Abortion & Mis-carriage in 1st trimester : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/05/26/
  3. sonography : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/06/03/

 

VISIT OUR WEBSITE : 

  1. https://www.healthsrainbow.com/
  2. https://www.healthsrainbow.com/

 

This video Covers the information about:

New born babies are more likely to get what diseases? How to protect new born babies from diseases? Which doctor should be seen for new born babies?

 

PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW

You might like

About the Author: healthsrainbow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »