Foam in urine
पेशाब में झाग क्यों आता है?
- पेशाब में झाग का नजर आना यूं को काफी आम माना जाता है लेकिन कई बार यह किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा कर सकता है, तो आइए जानते है
- यूरिन का कलर हल्का या गहरा पीला होता है, ऐसा आपकी डाइट या किसी बीमारी या फिर कुछ खास दवाइयों के सेवन से हो सकता है, बहुत से लोगों के यूरिन में कई बार झाग भी देखने को भी मिलता है, इसके कई कारण हो सकते हैं, जब यूरिन में झाग नजर आता है तो उसे क्लाउडी यूरिन या झागदार पेशाब कहा जाता है।
- आमतौर पर यूरिन में झाग दिखाई देना ब्लैडर के फुल होने का संकेत होता है, इस स्थिति में यूरिन आपकेब्लैडर पर हमला करता है, लेकिन इसके पीछे और भी कई कारण हो सकते हैं, तो आइए जानते हैं क्या होता है यूरिन में झाग दिखने का मतलब और ऐसा होने पर आपको क्या करना चाहिए।
पेशाब में झाग दिखने के लक्षण क्या है?
यूरिन की स्पीड ज्यादा होने के कारण भी झाग नजर आता है, लेकिन अगर आपके यूरिन में झाग काफी ज्यादा नजर आने लगे और समय के साथ ही और भी बढ़ जाए तो यह किसी बीमारी का संकेत हो सकता है, तो अगर आपको भी अपने यूरिन में झाग नजर आ रहा है तो इसके साथ कुछ और लक्षणों पर भी ध्यान देना काफी जरूरी है, ये लक्षण आपको किसी गंभीर बीमारी के बारे में बता सकते हैं, जिससे आप समय रहते इसे ठीक कर सकते हैं।
- हाथ, पैर, चेहरे और पेट में सूजन, यह किडनी डैमेज का संकेत हो सकता है!
- थकान
- भूख कम लगना
- उल्टी
- सोने में दिक्कत
- यूरिन कम बनना
- क्लाउडी यूरिन
- डार्क कलर का यूरिन
- अगर आप पुरुष हैं तो, ऑर्गेज्म के दौरान सीमन का बहुत कम या बिल्कुल भी ना आना
- अगर आप पुरुष हैं तो, इंफर्टिलिटी और बच्चे पैदा करने में दिक्कत होना
पेशाब में झाग के कारण क्या है?
- जब आप बहुत देर तर यूरिन को रोककर रखते हैं और फिर अचानक ने इसे पास करते हैं तो ज्यादा स्पीड होने के कारण यूरिन में झाग बन जाता है। लेकिन यह झाग कुछ ही देर में क्लियर हो जाता है,
- कई बार झाग का बनना यूरिन में प्रोटीन की अधिक मात्रा की ओर इशारा करता है, यूरिन में मौजूद ये प्रोटीन की अधिक मात्रा की ओर इशारा करता है, यूरिन में मौजूद ये प्रोटीन हवा के संपर्क में आने से झाग बनाता है।
पेशाब में झाग बनने के और भी कई कारण हो सकते हैं जैसे–
- डिहाइड्रेशन
- किडनी डिजीज-अगर किसी व्यक्ति के यूरिन में लगातार झाग नजर आ रहा है तो यह प्रोटीन्यूरिया की और इशारा करता है जो कि किडनी डिजीज का एक शुरुआती लक्षण है
- डायबिटीज- शरीर में ब्लड शुगर लेवल के बढ़ने के कारण भी किडनी में एल्बुमिन हाई लेवल में पास होता है, जिस कारण यूरिन झागदार नजर आता है,
टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में यूरिन में झाग दिखने के लक्षण क्या है?
- धुंधला दिखाई देना
- मुंह सूखना
- लगातार प्यास लगना
- बार-बार पेशाब आना
- भूख लगना
- स्किन में खुजली लगना
पेशाब में झाग नजर आने पर क्या करें?
- इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, डॉक्टर आपका यूरिन टेस्ट करेंगे, जिसमें आपके यूरिन में मौजूद प्रोटीन की मात्रा को देखा जाता है,
- इसके अलावा डॉक्टर यूरिन में मौजूद प्रोटीन की क्रिएटिनिन से भी तुलना करते हैं, यूरिन में प्रोटीन का क्रिएटिनिन से ज्यादा होना किडनी डिजीज की ओर इशारा करता है।
पेशाब में झाग के लिए कौन से डॉक्टर को दिखाए?
- Urologists
For more information Visit us :
Website: http://www.healthsrainbow.com/
Website Blog: https://www.healthsrainbow.com/blog/
Subscriber: https://www.youtube.com/@healthsrainbow4897
Facebook Page: https://www.facebook.com/profile.php?id=100087738795787
Facebook Main Page: https://www.facebook.com/profile.php?id=100072657459686
Instagram: https://www.instagram.com/healthsrainbow/
Twitter: https://twitter.com/healths_rainbow
RELATED VIDEO :
- Urine bed smell solution : https://youtu.be/dYYVJBkzvlM
- Pus Cells in urine : https://youtu.be/Y9GogreQu4w
- Pain while urinating : https://youtu.be/Y9GogreQu4w
RELATED ARTICLE
- white particles in your urine : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/07/14/
- vaginal odor : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/21/
- prevent UTI : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/18/
VISIT OUR WEBSITE :
This video Covers the information about:
Why is there foam in the urine? What are the symptoms of foamy urine? What causes foamy urine? What are the symptoms of foamy urine in type 2 diabetes patients? What to do if foam is seen in the urine?
PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW