पुरुष निःसंतानता के कारण क्या हो सकते है?

27 Likes Comment Views : 1381

Nil sperm (AZOOSPERMIA)

निल शुक्राणु (AZOOSPERMIA) – पुरूष नि:संतानता का कारण?

male inferftility

पुरुषों में निःसंतानता के कारण शुक्राणु की खराब क्वालिटी, कम संख्या और निल शुक्राणु होता है। वीर्य में स्पर्म काउंट कम होने या निल शुक्राणु के कारण महिला के गर्भधारण होने में समस्या आती है।

पुरुष निःसंतानता के कारण क्या हो सकते है?

  • निल शुक्राणु यानि एज़ूस्पर्मिया
  • लौ स्पर्म काउंट यानि शुक्राणु की कमी और शुक्राणु की ख़राब गुणवत्ता
  • वास-डेफेरेंस की जन्मजात से अनुपस्थिति होना
  • शुक्राणु की गतिशीलता यानि शुक्राणु की गति ठीक ना होना
  • वेरिकोसिल की समस्या होना
  • पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन की कमी
  • जेनेटिक यानि अनुवांशिक कारण
  • हार्मोनल असंतुलन के कारण
  • संक्रमण यानि इन्फेक्शन
  • एंडोक्राइन डिसऑर्डर्स की वजह से भी पुरुष बांझपन की समस्या हो सकती है
  • 90 प्रतिशत पुरुषों में निःसंतानता का कारण शुक्राणु की ख़राब क्वालिटी, कम संख्या और निल शुक्राणु है। सीमेन यानि वीर्य में स्पर्म काउंट कम होता है, या फिर शुक्राणु मौजूद ही नहीं होते हैं, तो इससे महिला को गर्भधारण करने में समस्या आती है।

निल शुक्राणु क्या है?

निल शुक्राणु जिसे एज़ूस्पर्मिया भी कहा जाता है, यह पुरषों में बांझपन का आम कारण है। निल शुक्राणु की समस्या में पुरुष के सीमेन यानि वीर्य में शुक्राणु की संख्या शून्य हो जाती है। जिस कारण से महिला का गर्भधारण नहीं हो पाता है।

निल शुक्राणु के कारण क्या है?

  • पुरुषों में निल शुक्राणु कई कारणों से हो सकते है
  • संक्रमण यानि इन्फेक्शन
  • टेस्टिकल पर गर्मी के कारण वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या कम हो जाती है। ज्यादा तंग अन्डर वीयर, गरम पानी से स्नान करना, बहुत देर तक गरम पानी के टब में बैठने और मोटापा होने से निल शुक्राणु की समस्या हो सकती है।
  • बार-बार वीर्य संख्लन करना
  • अधिक रेडिएशन (Radiation) और X- Ray के सम्पर्क में आना
  • प्रोस्टेट ग्लैंड की समस्या
  • अधिक शारीरिक और मानसिक परिश्रम करना
  • शरीर में ज़िन्क तत्व की कमी होना
  • धूम्रपान व शराब का सेवन करना
  • तनाव

निल शुक्राणु बढ़ाने के लिए कौन सा फल खाना चाहिए?

  • अनार- तुर्की में की गई रिसर्च के मुताबिक अनार का जूस स्पर्म काउंट और क्वालिटी बढ़ाता है।
  • कद्दू के बीज- इसमें मौजूद जिंक और ओमेगा 3 फैटी एसिड मेल ऑर्गन्स में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं।
  • टमाटर
  • अखरोट
  • डार्क चॉकलेट
  • अंडे
  • केले
  • लहसुन

निल शुक्राणु पुरूष नि:संतानता के लिए कौन से डॉक्टर को दिखाए?

  • Gynecologists

RELATED VIDEO : 

  1. Low sperm count : https://youtu.be/nAehpxKHb2A
  2. Balanitis : https://youtu.be/h8Yg1jNQJfc
  3. male infertility symptoms : https://youtu.be/nuVote5K0a4

RELATED ARTICLE : 

  1. male infertility : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/06/03/
  2.  improve sperm quality : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/05/26/
  3. Low Sperm Count : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/07/02/

VISIT OUR WEBSITE :

  1. https://www.healthsrainbow.com/
  2. https://www.healthyvedics.com/

This video Covers the information about:

Nil sperm (AZOOSPERMIA) – the cause of male infertility? What can be the causes of male infertility? What is Nil Sperm? What is the cause of Nil Sperm? Nil Sperm – Which doctor to see for male infertility?

PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW

You might like

About the Author: healthsrainbow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »