प्रेगनेंसी को कन्फर्म करने का सही तरीका क्या है?

8 Likes Comment Views : 1344

Right way to confirm pregnancy

प्रेगनेंसी को कन्फर्म करने का सही तरीका क्या है?

Right way to confirm pregnancy

  • आजकल प्रेगनेंसी का कन्फर्मेशन बहुत ही easy हो गया है, मार्किट में यूरिन की जांच के लिए कई किट प्रेगनेंसी टेस्ट किट available है। (Pregnancy Test Kit ) जिससे हम प्रेगनेंसी कन्फर्म करते है।
  • जब माहवारी या पीरियड्स मिस हो जाते है। (periods मिस होने के बाद २ दिन में ही UPT कर सकते है) तो उसके एक, दो दिन में ही हम ये टेस्ट कर सकते है।

 

ये टेस्ट work कैसे होती है

  • जब प्रेगनेंसी कंसीव होती है, तब प्लैसेंटा तईयार होने सुरु होता है। यह प्लैसेंटा से beta (HCG ) hormone रिलीज़ हो जाता है, वो अपने ब्लड में फ़ैल जाता है, और इससे प्रेगनेंसी कन्फर्म हो जाती है।
  • जैसे ये ब्लड में available होता है, वैसे ही यूरिन से भी पास हो जाता है। और यूरिन प्रेगनेंसी किट पर वो डिटेक्ट हो जाता है।

 

 प्रेगनेंसी टेस्ट कब करे?

  • पीरियड साइकिल शार्ट हो तो, पीरियड मिस होने से पहले भी यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव हो सकती है।
  • लेकिन पीरियड साइकिल हमारा ३० डेज या उससे थोड़ा सा लम्बा हो तो प्रेगनेंसी डिटेक्ट करने में थोड़ा सा टाइम लग सकता है,
  • जब माहवारी पीरियड्स रेगुलर रहते है तो पीरियड्स जस्ट मिस होने के एक दो दिन में ये यूरिन की जांच हम कर सकते है, उसको सुबह की जो early मॉर्निंग यूरिन है वो लेने की बिलकुल जरूरत नहीं होती, दिन में आप यूरिन सैंपल कलेक्ट कर सकते हो,
  • उसमे किट में जो available droper रहता है, ये ड्रॉपर के साथ यूरिन के दो तीन बुँदे उठाकर वो किट के circular विंडो में डालनी होती है, दो से तीन drop डालने के बाद हमे रिजल्ट दिखाई देता है,
  • जब एक पिंक लाइन आती है, तो आप प्रेग्नेंट नहीं हो
  • जब दो पिंक लाइन आती है, तो आप प्रेग्नेंट हो (Its a Good news )
  • कभी कभी ऐसा होता है की एक भी रेखा नहीं होती, तो हमे यूरिन की बूंदी डालने के बाद भी एक भी लाइन नहीं होती तो उस आपको समझ लेना है की kit falty है। उस टाइम आपको ये जांच वापस करनी चाहिए, दूसरा kit  लेके
  • समझो पीरियड्स मिस हो गयी है और यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट हमे नेगेटिव बता रहा है, मिस वो सिंगल पिंक लाइन वो kit पर appear हुई हो, तो हमे 8 days के लिए wait करना है,
  • कभी कभी हमारा ओवुलेशन लेट होने के कारण ये प्रेगनेंसी टेस्ट पोसिटिव हमे थोड़ा लेट समझ में आती है, लेट पहचानी जाती है,
  • usually conception के बाद 14 days में ये यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव हो जाती है। कभी कभी ओवुलेशन जब लेट होता है, तो यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट थोड़े टाइम के बाद पॉजिटिव हो जाती है,
  • इसलिए यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट पहली बार नेगेटिव होती है, तो एक सप्ताह के बाद वापस वो रिपीट करनी होती है, और तब भी आपका टेस्ट नेगेटिव हो तो ये जाना जाता है, की आप प्रेग्नेंट नहीं हो,
  • तो आप अपने नजदीकी gynecologist से मिलिए और अपने MC के लिए पीरियड्स शुरु करने के लिए दवाईया लीजिये,
  • लेकिन यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट जब पॉजिटिव रहती है, गुड न्यूज़ हो जाती है, तो आपको तुरंत सोनोग्राफी की सलाह हम देते है,
  • बहुत बार ऐसा होता है, की यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव होती है, लेकिन हम sonography इतनी जल्दी क्यों करे, इतनी जल्दी क्या समझ में आता है, ऐसा हमारे बुझुर्ग लोगो का कहना रहता है, हमारा खुद का भी कहना रहता है, हम डरते है प्रेगनेंसी sonography करने के लिए, ताकि कुछ न दिखे तो,
  • इसलिए हम यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव रहने के बावजूद भी sonography के लिए विलम्भ करते है, लेकिन ये situation कई बार डेंजरस साबित हो सकती है, अगर यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव है, और sonography में हमे प्रेगनेंसी नहीं दिखाई दे रही, तो हमे ब्लड के द्वारा सीरम बीटा HCG टेस्ट जांच करनी है,
  • conception के बाद १० वे दिन में ब्लड में beta HCG की मात्रा दिखाई देना शुरू हो जाती है, तो ये serum beta HCG लेवल हम advice करता है। जब beta HCG value समने आती है, तब हमे पता चलता है, की आगे कैसे जाये,
  • serum beta HCG level ये २००० mLU / mL रही हो और फिर भी प्रेगनेंसी दिखाई नहीं दे रही हो तो एक्टोपिक प्रेगनेंसी रहने के चान्सेस रहते है,
  • जब गर्भ नलिका में जो फेलोपियन ट्यूब रहती है, उसमें कभी कभी बचा फास जाता है, और वही इम्प्लांट हो जाता है, तो ये situation बपाहट ही खतरनाक साबित हो सकती है।
  • लेकिन जब beta HCG level २००० से बहुत ही कम हो, तो २४ hours के बाद दुबारा beta HCG level रिपीट करते है, हर ४८ से ७२ hours में beta HCG की मात्रा दुगनी हो जानी चाहिए,
  • जब every 48 hours के बाद beta HCG लेवल दुगनी हो जाती है, तो वो ये साबित करती है, प्रेगनेंसी है, और वो हेअल्थी है,
  • हमे ये beta HCG लेवल की जांच २०००  mLU / mL होने तक करनी है, जब वो तम्हा तक पहुचती है, तो sonography में हम प्रेगनेंसी confirm कर सकते है,
  • अगर Beta HCG लेवल 48 hours में दुगनी नहीं होती थोड़ी ही बढ़ती है तो भी एक्टोपिक प्रेगनेंसी के चांस हो सकते है, या unhealthy प्रेगनेंसी के चांस हो सकते है, यानी की chemical प्रेगनेंसी, blighted ovum , misses abortion के चान्सेस हो सकते है,
  • जब Beta HCG लेवल 48 hours में दुगने की जगह तिगुना बढ़ जाता है, तो twin pregnancy के चांस रहते है, या कभी कभी V mole के चान्सेस भी हो जाते है,

 

आईये अब हम जानेंगे Beta HCG पॉजिटिव रहता है, तो भी प्रेगनेंसी नहीं होती है?तो इसको हम बोलते है की False positive  Beta HCG , ये कौनसी कंडीशन में होती है?

  • कभी कभी V mole , कभी कभी प्लैसेंटा का ट्यूमर बन जाता है, और ये ट्यूमर से Beta HCG निकलती है, इसको Gestational trophoblastic tumors कहते है,
  • तो उस सिचुएशन में हम कभी कभी प्रेगनेंसी को सपोर्ट करने के लिए हम HCG हॉर्मोन  का इंजेक्शन लगातार लेते है, तभी भी प्रेगनेंसी नहीं रहने के बावजूद हमारी Beta HCG Test positive हो जाती है, और कभी कभी प्रेगनेंसी रहने के बावजूद भी प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव हो जाती है, तो उसको हम False negative Beta HCG कहते है,
  • कभी डिलेड कन्सेप्शन के कारण हमारा ओवुलेशन लेट हो जाता है, और लेट ओवुलेशन के कारण हमे इनिशियल Beta HCG level हमारे प्रेगनेंसी
  • रहने के बावजूद भी ब्लड में डिटेक्ट नहीं होता,

 

इस वीडियो में हमने जान लिया प्रेगनेंसी को हम कन्फर्म कैसे करते है?

  • पहले हम यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट करते है,
  • यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव रहेगी तो sonography करते है,
  • अगर sonography में प्रेगनेंसी नहीं दिखरी तब हम ब्लड के threw Beta HCG देखते है,

प्रेगनेंसी को कन्फर्म करने के लिए कौन से डॉक्टर को दिखाए?

  • Gynecologists

RELATED VIDEO :

  1. Early Periods Naturally : https://youtu.be/MwjlYNbEhg0
  2. cause of delay in period : https://youtu.be/qPvHhfQcJpw
  3. Less bleeding in period : https://youtu.be/i4l-ZO_8EtM

RELATED ARTICLE : 

  1. irregular periods : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/06/02/
  2. ovulation : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/19/
  3. periods occur : https://www.healthsrainbow.com/blog/2021/08/28/

VISIT OUR WEBSITE 

  1. https://www.healthsrainbow.com/
  2. https://www.healthyvedics.com/

This video Covers the information about:

Correct way to confirm pregnancy? We will know when to do pregnancy test?

PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW

 

 

 

You might like

About the Author: healthsrainbow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »