What if the blood group of husband and wife is same
पति और पत्नी का ब्लड ग्रुप एक हो तो क्या होगा?
कपल का ब्लड ग्रुप same रहता है, तो बेबी कंसीव या बेबी में क्या दिक्क्त होती है?
- बचपन में हम सुनते आये है, की पति पत्नी का ब्लड ग्रुप एक जैसा नहीं होना चाहिए, इसलिए हम शादी के पहले दोनों का ब्लड ग्रुप देखते है, और same ब्लड ग्रुप होता है, तो हम डॉक्टर के पास जाकर पूछते है, क्या हम शादी कर सकते है, क्योकि बचपन से ऐसा कहा गया है, की पति पत्नी का ब्लड ग्रुप same रहने से कंसीव करने में दिक्क्त आती है,
- बेबी में abnormality हो सकती है
- बार बार गर्भपात होने के चान्सेस होते है
इस बात में कितनी सचाई है, ये हम जानेंगे?
- ब्लड ग्रुप के दो कॉम्पोनेन्ट रहते है, एक रहता है A , B , AB and O ये चार टाइप में ब्लड ग्रुप divide हो जाता है,
- ब्लड ग्रुप का दूसरा जो कम्पोनेट रहता है, उसको हम बोलते है RH factor जिन लोगो में RH intigen रहता है, वो RH पॉजिटिव रहते है, और जिनमें RH intigen नहीं रहता है, वो RH पॉजिटिव रहते है, यानी की प्रत्येक ब्लड ग्रुप A + या A – , B + या B – , AB + या AB – , O + या O – ऐसा कहा जाता है,
- जब ब्लड ग्रुप डिफरेंट रहते है, यानी की जब होने वाली माँ को O + रहती है, और होने वाले dady A , B और AB इन ब्लड ग्रुप के रहते है, तो बेबी में ABO INCOMPATIBILITY रहने के चान्सेस रहते है, ये सबमें नहीं होता, लेकिन कई babies में होने के चान्सेस होते है,
- जिनमें बेबी को जन्म के बाद पीलिता यानी की जॉन्डिस हो जाता है, और उसकी मात्रा थोड़ी ज्यादा रहती है,
- दूसरी महत्वपूर्ण बात जब होने वाली माँ RH नेगेटिव रहती है, और होने वाले dady RH पॉजिटिव रहते है, तो बेबीज को RH INCOMPATIBILITY होने के चान्सेस रहते है, यानी की प्रेगनेंसी में RH नेगेटिव माँ को हमे एंटीडी का इंजेक्शन देना पड़ता है,
- डिलीवरी के बाद बेबी का ब्लड ग्रुप की जांच होती है, और बेबी का ब्लड ग्रुप पॉजिटिव होता है, तो भी माँ को वापस एंटीडी का इंजेक्शन देना पड़ता है,
- डिलीवरी के बाद बेबी का ब्लड ग्रुप की जांच होती है, और बेबी का ब्लड ग्रुप पॉजिटिव होता है, तो भी माँ को वापस एंटीडी का इंजेक्शन देना पड़ता है,
- जन्म के बाद और बेबी को फोटोथेरपी दिलवानी पड़ती है,
- कभी कभी बेबी का एक्सचेंज transfusion करवाना पड़ता है, यानी की खून बदलना पड़ता है,
- जब होने वाली माँ RH नेगेटिव रहती है, और उसका एबॉर्शन हो जाता है, तो भी एंटीडी का इंजेक्शन लगवाना जरूरी होता है,
- इसका मतलब जिनके ब्लड ग्रुप same होते है, उनके बेबीज में न ABO INCOMPATIBILITY होती है, न RH INCOMPATIBILITY होती है, यानी की उनके बेबीज सेफ रहते है,
- इसका मतलब है जब पति पत्नी का ब्लड ग्रुप same होता है, तो आपको बिलकुल घबराने की जरूरत नहीं है, और हमारे जो प्रशन है, की जब ब्लड ग्रुप same रहता है तो हम कंसीव नहीं कर सकते, ये भी सरासर गलत फेमि है,
- कंसीव होना प्रेग्नेंट होना ये ब्लड ग्रुप पर निर्भर नहीं करता, और शादी के वक़्त हम जरूर ब्लड ग्रुप चेक करते है, और उसके साथ में आपको बताऊंगा की hemoglobin Electrophporesis करना है, जिसमें हमे पता चलेगा की हमारे बेबी में कुछ हीमोग्लोबिन की abnormility होने के चान्सेस है क्या,
- उससे हमे पता चलेगा की हमारे बेबी को थैलेसेमिया होने के रिस्क है क्या ,
- हो सके तो आप नजदीकी रिश्तेदार में शादी करने से बचिए
- अगर आपको करना ही है तो आप दोनों का Genetic compability test करवाईये, और इसकी वजह से आपको बार बार गर्भपात होने से abnormility से बच सकते है,
पति और पत्नी का ब्लड ग्रुप एक के लिए कौन से डॉक्टर को दिखाए?
- Gynecologists
RELATED VIDEO :
- Low sperm count : https://youtu.be/nAehpxKHb2A
- Balanitis : https://youtu.be/h8Yg1jNQJfc
- male infertility symptoms : https://youtu.be/nuVote5K0a4
RELATED ARTICLE :
- male infertility : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/06/03/
- improve sperm quality : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/05/26/
- Low Sperm Count : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/07/02/
VISIT OUR WEBSITE :
This video Covers the information about:
What if the blood group of husband and wife is same? How much truth is there in this, we will know? Which doctor should be shown for blood group 1 of husband and wife?
PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW