बेटनोवेट जीएम क्या है?

30 Likes Comment Views : 1456

Betnovate GM

बेटनोवेट जीएम क्या है?

Betnovate-GM, Usage:Personal, Rs 23.35/pack Shree Signify Exim Private Limited | ID: 10999663091

बेटनोवेट जीएम कैसे काम करती है?

  • बेटनोवेट जीएम एक क्रीम के फॉर्म में बाजार में उपलब्ध है। सबसे अहम और जरूरी बात यह कि इस दवा को बिना डॉक्टरी सलाह के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • इसमें बीटामेथासोन (Betamethasone) (0.1%w/w) + जेन्टामाइसीन (Gentamicin) (0.1%w/w) + मिकोनाजोल (Miconazole) (2%w/w) पाए जाते हैं। इस दवा का इस्तेमाल स्किन से जुड़े बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन को ठीक करने के लिए किया जाता है।
  • आपको बता दें कि बिना डॉक्टरी सलाह के क्रीम का इस्तेमाल करना नुकसादायक हो सकता है।

बेटनोवेट जीएम का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • इस क्रीम को लगाने का यही तरीका है कि प्रभावित स्किन पर क्रीम की पतली परत लगाएं। दवा की पैकेजिंग के साथ में दिए दिशा निर्देशों का पालन करें।
  • डॉक्टर ने जितना सुझाया है उतनी ही मात्रा में क्रीम को लगाएं, न तो ज्यादा और न ही कम। यदि आप डॉक्टर द्वारा बताई बातों को नहीं मानते हैं तो इसके नकारात्मक असर हो सकते हैं।
  • क्रीम लगाने के बाद उसके ऊपर कोई बैंडेज या फिर कवर नहीं लगाना चाहिए। जब तक डॉक्टर ऐसा करने को कहे। एक सप्ताह तक यदि लक्षण ठीक हो जाए या न ठीक हो तो अपने डॉक्टर को सूचना जरूर देनी चाहिए।
  • इस क्रीम को लगाने का खानपान का कोई असर नहीं पड़ता है। आप चाहे तो खाना खाने के पहले या फिर खाना खाने के बाद में बेटनोवेट जीएम लगा सकते हैं।
  • इसमें पाया जाने वाला बेटामिथासोन (Betamethasone) सूजन और स्किन में होने वाले इरीटेशन को कम करता है।
  • वहीं जेंटामाइसिन (Gentamicin) प्रोटीन सेंथेसिस के रूप में काम कर बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है। मिकोनाजोल (Miconazole ) कुछ प्रकार के फंगस को पनपने से रोकता है। इस तरह यह दवा काम करती है।

बेटनोवेट जीएम के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस क्रीम को लगाने से कुछ मेजर तो कुछ माइनर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर जरूरी है कि जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए जैसे:

  • जहां पर क्रीम लगाते हैं वहां की स्किन का सफेद होना
  • असामान्य रूप से स्किन का गर्म होना
  • त्वचा का झुलसना
  • ड्राई स्किन होने के साथ खुजली होना
  • स्किन पर फफोले होना
  • स्किन का लाल होना
  • स्किन रैशेज होना

बेटनोवेट जीएम का इस्तेमाल करने से पहले क्या जानना चाहिए?

  • अन्य दवा : बेटनोवेट जीएम (Betnovate GM) क्रीम कई दवाओं के साथ रिएक्शन कर सकती है इसलिए सचेत रहें। इसलिए जरूरी है कि इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर को हर्ब और सप्लिमेंट के उपयोग के बारे में जानकारी दें।
  • एलर्जी : यदि आपको इस बात की जानकारी है कि इस दवा में पाए जाने वाले तत्वों से आपको एलर्जी है तो ऐसे में इस क्रीम को नहीं लगाना चाहिए।
  • क्रॉनिक इस्तेमाल को लेकर : इस दवा का इस्तेमाल एक सप्ताह से ज्यादा करने की सलाह नहीं दी जाती है।संभावनाएं रहती हैं कि कहीं इस दवा का इस्तेमाल लंबे समय तक किया जाए तो इसके साइड इफेक्ट्स दिखाई दे सकते हैं।
  • बाहरी इस्तेमाल के लिए : बेटनोवेट जीएम को सिर्फ और सिर्फ एक्सटर्नल पार्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मरीजों को सावधान किया जाता है कि इसे मुंह, आंख, म्यूकस मेंब्रेन, कटी हुई स्किन और घाव में नहीं लगाना चाहिए।
  • एलर्जिक रिएक्शन : इस क्रीम में इतनी क्षमता है कि कम से लेकर ज्यादा और गंभीर एलर्जिक रिएक्शन हो सकते हैं। ऐसे में शरीर में एलर्जिक रिएक्शन दिखाई देने पर जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए।

बेटनोवेट जीएम किस रूप में उपलब्ध है?

  • क्रीम

RELATED VIDEO :

  1. diclofenac tablet : https://youtu.be/-9iIvWc7sco
  2. amoxicillin capsules : https://youtu.be/MRLFS3WZhx8
  3. pantoprazole tablet : https://youtu.be/ZuSMpUxrRo8

RELATED ARTICLE :

  1. AMOXYCILLIN CAPSULE : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/02/07/
  2. DICLOFENAC CAPSULE : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/02/07/
  3. PARACETAMOL CAPSULE : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/02/07/

VISIT OUR WEBSITE 

  1. https://www.healthsrainbow.com/
  2. https://www.healthyvedics.com/

This video Covers the information about:

What is Betnovate GM? How Betnovate GM works? How should I use Betnovate GM? What are the possible side effects of Betnovate gm? What do you need to know before using Betnovate GM? In what form is Betnovate GM available?

PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW

You might like

About the Author: healthsrainbow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »