स्पायरल फ्रैक्चर के लक्षण क्या हैं?

18 Likes Comment Views : 1439

Spiral Fracture

स्पायरल फ्रैक्चर क्या होता है?

spiral

स्पायरल फ्रैक्चर को टॉर्सन फ्रैक्चर (Torsion fracture) के नाम से भी जाना जाता है। स्पायरल फ्रैक्चर को अगर सामान्य शब्दों में समझें, तो इस फ्रैक्चर के दौरान जिस एरिया की हड्डी टूटती है वो पूरी तरह से टूट जाती है। इस फ्रैक्चर को कंप्लीट फ्रैक्चर (Complete fracture) का एक प्रकार माना जाता है। ऐसा तब होता है, जब व्यक्ति अत्यधिक तेजी से मूवमेंट कर रहा हो और हड्डी टूटने के बाद भी बॉडी का हिस्सा मोशन में हो। इसलिए भी इसे कंप्लीट फ्रैक्चर की श्रेणी में रखा जाता है और इसके कई अन्य कैटेगरी भी होते हैं। जैसे:

  • ट्रांस्वर्स
  • ऑब्लिक
  • लोंगीटूडिनल
  • कम्यूनिटेडेड
  • स्पायरल

 

स्पायरल फ्रैक्चर के लक्षण क्या हैं?

नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट्स के अनुसार स्पायरल फ्रैक्चर (Spiral Fracture) सबसे तकलीफदेह फ्रैक्चर्स में से एक माना जाता है। स्पायरल फ्रैक्चर होने की स्थिति में फैक्चर वाले एरिया में तेज दर्द (Pain) महसूस होता है। हालांकि अगर इंजरी (Injury) गंभीर है, तो तकलीफ भी ज्यादा होगी। इसी के साथ इसके निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं। जैस:

  • हड्डी में जकड़न महसूस (Bone stiffness) होना।
  • फ्रैक्चर वाले पार्ट से मूवमेंट ना कर पाना।
  • फ्रैक्चर वाले एरिया पर सूजन (Swelling) और लाली (Redness) आना।
  • फ्रैक्चर वाला एरिया अत्यधिक सॉफ्ट (Tenderness) होना।

स्पायरल फ्रैक्चर के कारण क्या हैं?

वयस्कों में स्पायरल फ्रैक्चर के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं। जैसे:

  • टिबिया (Tibia) या शिंबोन (Shinbone) का टूटना।
  • फीबुला (Fibula) या कोई अन्य छोटी हड्डी का टूटना, जो टिबिया के पैरलर हो।
  • टिबिया (Tibia) और फीबुला के पास मौजूद टेलस/टालिस (Talus) बोन का टूटना।
  • फीमर (Femur) और थाइबोन (Thighbone) का टूटना।
  • हुमेरस (Humerus) या अपर आर्म (Upper arm) के हड्डी का टूटना।
  • उंगलियों की हड्डियों (Fingers bones) का टूटना।

स्पायरल फ्रैक्चर का डायग्नोसिस कैसे किया जाता है?

स्पायरल फ्रैक्चर के डायग्नोसिस के दौरान सबसे पहले अपने डॉक्टर को बतायें की इंजरी आपको कैसे हुई है। ऐसा करने से डॉक्टर फ्रैक्चर के प्रकार को जल्द समझेंगे। इस दौरान डॉक्टर पेशेंट का फिजिकल एग्जामिनेशन करेंगे और इंजरी वाली जगह पर विशेष ध्यान देंगे। फिजिकल एग्जाम के दौरान डॉक्टर निम्नलिखित बातों पर विशेष ध्यान देंगे। जैसे:

  • स्किन फ्रैक्चर या मांसपेशियों का फटना।
  • चोट वाली जगह सख्त है सॉफ्ट है।
  • फ्रैक्चर एरिया में कितना मूवमेंट है।

इन सभी बातों पर ध्यान केंद्रित करते हुए डॉक्टर निम्नलिखित टेस्ट करवाते हैं। जैसे:

  • एक्स-रे (X-ray)- एक्स-रे की मदद से टूटी हुई हड्डी की इमेज आसानी से देखी जा सकती है और हड्डी अपनी एक्चुअल एरिया से कहां डिस्लोकेटेड हुई है इसकी जानकारी मिलती है।
    सीटी स्कैन (CT scan)- सीटी स्कैन की मदद से बॉडी में अगर किसी दूसरे हिस्से पर इंजरी हुई है, इसकी जानकारी मिलती है।
  • इन दो टेस्ट रिपोर्ट्स की स्थिति को देखते हुए पेशेंट का इलाज जल्द से जल्द शुरू किया जाता है।

 

स्पायरल फ्रैक्चर का इलाज कैसे किया जाता है?

स्पायरल फ्रैक्चर होने की स्थिति में हड्डी जिकजैक जैसे स्ट्रक्चर में आ जाती है, जिसका इलाज करना और जल्द ठीक होना दोनों ही कठिन होता है। इसलिए स्टबल स्पायरल फ्रैक्चर (Stable Spiral Fracture) और डिस्प्लेस्ड स्पायरल फ्रैक्चर (Displaced Spiral Fracture) का इलाज अलग तरह से किया जाता है, जो इस प्रकार हैं।

  • स्टबल स्पायरल फ्रैक्चर
  • डिस्प्लेस्ड स्पायरल फ्रैक्चर

 

RELATED VIDEO : 

  1. Ganglion cyst treatment : https://youtu.be/TkvX4JVAq04
  2. Bone Marrow Test : https://youtu.be/KVf5gSUgLOw
  3. osteoarthritis : https://youtu.be/WXGwZWrJd-s

RELATED ARTICLE : 

  1. Spiral Fracture : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/25/
  2. Ostocalcium : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/30/
  3. Osteosarcoma cancer : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/24/

VISIT OUR WEBSITE : 

  1. https://www.healthsrainbow.com/
  2. https://www.healthyvedics.com/

This video Covers the information about:

What is a Spiral Fracture? What are the symptoms of a spiral fracture? What are the causes of Spiral Fracture? How is a Spiral Fracture Diagnosed? How Are Spiral Fractures Treated?

PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW

 

You might like

About the Author: healthsrainbow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »