ड्राई माउथ सिंड्रोम के कारण क्या है?

24 Likes Comment Views : 1379

Dry mouth syndrome

ड्राई माउथ सिंड्रोम या जेरोस्टोमिया क्या है ?

DRY MOUTH

जब किसी व्यक्ति के मुंह में लार ग्रंथियां मुख्य रूप जरुरत लायक लार उत्पन्न नहीं करता है, तो ऐसी स्थिति में मुंह सूखने लगता है। इसे ही मेडिकल साइंस में ड्राई माउथ सिंड्रोम या जेरोस्टोमिया (Xerostomia) कहते हैं। इस अवस्था में व्यक्ति का मुंह असामान्य रूप से सूखने लगता है, जो काफी ज्यादा असुविधाजनक स्थिति हो सकती है। लार का उत्पादन मुंह के लिए काफी फायदेमंद है, ये बैक्टेरिया द्वारा मुंह में बनने वाले एसिड को बेसर करने और किसी भी प्रकार के अन्य बैक्टेरिया को मुंह में पनपने से रोकने का काम करता है। अक्सर खाने के दौड़ान हमारे मुंह में कुछ कण फंस जाते हैं, जो कि दांतों को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। लार में विशेष प्रकार के एंजाइम मौजूद होते हैं जो खाने को पचाने का काम करते हैं। मुंह में लार का ना बनना ड्राई माउथ सिंड्रोम का कारण तो बन ही सकता है साथ ही इससे अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।

ड्राई माउथ सिंड्रोम के कारण क्या है?

  • एजिंग : ड्राई माउथ सिंड्रोम की समस्या उम्र बढ़ने के साथ ही ओल्ड ऐज लोगों में देखना काफी आम है।
  • कीमोथेरेपी : बहुत से कैंसर के मरीज जिन्हें कीमोथेरेपी से गुजरना पड़ा हो उनमें भी ड्राई माउथ सिंड्रोम की समस्या हो सकती है।
  • शराब और सिगरेट का सेवन : ड्राई माउथ सिंड्रोम की समस्या उन लोगों में काफी ज्यादा देखने को मिल सकती है, जो शराब और सिगरेट के आदि होते हैं।
  • अन्य स्वास्थ्य समस्या : डायबिटीज, अल्जाइमर , एचआईवी, स्ट्रोक, यीस्ट इन्फेक्शन और ऑटो इम्मून बीमारियों से ग्रसित लोगों में ड्राई माउथ सिंड्रोम की समस्या हो सकती है।

ड्राई माउथ सिंड्रोम के लक्षण क्या है?

अगर आपके मुंह में उपयुक्त मात्रा में लार उत्पन्न नहीं होता है तो इससे आपको कुछ ऐसे लक्षण अपने मुंह में महसूस हो सकते हैं।

  • मुंह में सामान्य रूप से ज्यादा सूखापन या चिपचिपाहट का एहसास होना ड्राई माउथ सिंड्रोम का लक्षण हो सकता है।
  • सांस से बदबू आने की समस्या होना भी मुंह में सूखेपन का एक लक्षण हो सकता है।
  • बोलने, चबाने और निगलने में दिक्कत होना भी ड्राई माउथ सिंड्रोम का एक प्रमुख लक्षण हो सकता है। चूंकि मुंह में पर्याप्त लार नहीं बन पाता है इसलिए इन सभी क्रियाओं को करने में परेशानी हो सकती है।
  • अचानक ही मुंह के स्वाद में बदलाव महसूस करना भी इस सिंड्रोम का एक लक्षण हो सकता है।
  • जिन लोगों को डेंचर्स लगे होते हैं उन्हें इस दौरान उसे लगाने में परेशानी हो सकती है। मुंह में सूखेपन की समस्या होने से व्यक्ति को डेंचर्स लगाने में दिक्कत होना आम बात है।
  • मुंह में बनने वाले लार का चिपचिपा और मोटा होना।

ड्राई माउथ सिंड्रोम का इलाज क्या है?

  • कोल्ड ड्रिंक और अधिक चीनी वाले पेय पदार्थों को ना कहें।
  • ऐसे माउथवॉश का इस्तेमाल न करें जिनमें अल्कोहल के कंटेंट ज्यादा हों।
  • शराब और सिगरेट के आदि हैं तो अपनी इस आदत को बदलकर भी ड्राई माउथ सिंड्रोम की समस्या से निजात पाया जा सकता है।
  • जिन्हें डेंचर्स लगे हों वो रात को सोते समय इसे पहनने से परहेज करें।
  • खर्राटे लेने से निजात पाकर भी इस समस्या से बचना काफी हद तक संभव है।
  • जिन लोगों को च्युइंग गम चबाने की आदत हो उन्हें इससे बचना चाहिए, ये ड्राई माउथ सिंड्रोम का एक कारण बन सकता है।
  • बहुत ज्यादा स्पाइसी और एसिडिक खाद्य पदार्थों को खाने से बचें।

ड्राई माउथ सिंड्रोम का इलाज कैसे किया जाता है?

  • ड्राई माउथ की समस्या से निजात पाने के लिए आमतौर पर डॉक्टर कुछ दवाईयां दे सकते हैं जो लार ग्रंथि को एक्टिवेट कर मुंह में लार उत्पन्न करने में मदद करती है।
  • कुछ डॉक्टर ड्राई माउथ सिंड्रोम का इलाज करने के लिए सिम्पटोमैटिक ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। इसमें मुंह में बनने वाले लार को बढ़ाया जाता है और उसके स्त्राव को बढ़ाकर पूरे मुंह में फैलाया जाता है।
  • साइलोमेट्री, साइलोग्राफी और बायोप्सी के द्वारा भी डॉक्टर इस ड्राई माउथ सिंड्रोम के कारणों का पता लगाकर उसका निदान कर सकते हैं।

RELATED VIDEO :

  1. mouth cancer : https://youtu.be/BalmsRddYE0
  2. symptoms of oral cancer : https://youtu.be/yen6-WcJEAo
  3. Mouth Ulcer : https://youtu.be/nUiDpbBiiTw

RELATED ARTICLE :

  1. MOUTH CANCER : https://www.healthsrainbow.com/blog/2021/08/28/166/
  2. Dry mouth syndrome : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/25/
  3. Hand, foot and mouth disease : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/21/

VISIT OUR WEBSITE : 

  1. https://www.healthsrainbow.com/
  2. https://www.healthyvedics.com/

This video Covers the information about:

What is dry mouth syndrome or xerostomia? What is the cause of dry mouth syndrome? What are the symptoms of dry mouth syndrome? What is the treatment for dry mouth syndrome?

PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW

You might like

About the Author: healthsrainbow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »