वायरल फीवर के क्या कारण हो सकते हैं?

12 Likes Comment Views : 1509

Viral Fever

वायरल फीवर क्या होता है?

fever png

वायरल फीवर यानी वायरस बुखार या वायरल इंफेक्शन (Viral infection)। यह बिल्कुल बुखार के जैसा ही होता है। हालांकि, इसके शुरूआती दौरान में शारीरिक रुप से बहुत ज्यादा थकान महसूस करना, मांसपेशियों या बदन में गंभीर दर्द होने की समस्या हो सकती है। वायरल फीवर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को जल्दी प्रभावित कर सकता है, क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम (Immune system) काफी कमजोर रहता है। वायरल फीवर आमतौर पर हवा में फैलने वाले वायरल संक्रमण के कारण हो सकता है। इसे हम कह सकते हैं कि वायरल फीवर (Viral fever) एयरबॉर्न होता है। लेकिन, इसके अलावा इसका कारण दूषित पानी के फैलने के कारण भी हो सकता है जिसे हम वाटरबॉर्न संक्रमण (Waterborne infection) कहते हैं। इसके अलावा, वायरल फीवर और बैक्टीरियल संक्रमण के शुरूआती लक्षण भी एक जैसे हो सकते हैं, जिस वजह से इनके बीच के अंतर को स्पष्ट करना मुश्किल हो सकता है।

वायरल फीवर और बैक्टीरियल संक्रमण कारण होने वाले बुखार में क्या अंतर हैं?

वायरल फीवर और बैक्टीरियल संक्रमण में अंतर समझने के लिए आप निम्न बातों का ध्यान रख सकते हैंः

  • वायरल फीवर के लक्षण
  • बैक्टीरियल संक्रमण के लक्षण

वायरल फीवर के लक्षण क्या हैं?

अगर शरीर का तापमान 99 ° F से 103 ° F (39 ° C) तक है या इससे अधिक है, तो यह वायरल बुखार के लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा इसके निम्न लक्षण भी हो सकते हैं, जैसेः

  • ठंड लगना
  • बहुत पसीना आना
  • डिहाइड्रेशन (Dehydration) की समस्या
  • सिरदर्द करना
  • मांसपेशियों में दर्द (Muscles pain) होना
  • बदन दर्द (Body pain) होना
  • कमजोरी महूसस करना
  • भूख में कमी होना
  • गले में दर्द होना
  • खांसी-जुकाम होना
  • डायरिया (Diarrhea) होना
  • उल्टी आना
  • पेट में दर्द होना
  • नाक बहना
  • आंखें लाल होना
  • खाना निगलने में कठिनाई महसूस करना
  • शरीर के अलग-अलग जोड़ों में दर्द होना
  • गले में खराश
  • चेहरे में सूजन आना
  • चक्कर आना

वायरल फीवर के क्या कारण हो सकते हैं?

  • ऐसे किसी व्यक्ति से सामान्य या यौन रूप से संपर्क में आना जिसे किसी तरह का संक्रमण जैसे- सर्दी-खांसी (Cold & cough) या फ्लू (Flu) हुआ हो
  • प्रदूषित वातावरण में रहना
  • दूषित पानी या भोजन का सेवन करना
  • मच्छरों या किसी कीट का काटना जो डेंगू, मलेरिया, रेबीज या बुखार जो जन्म देते हो
  • वायरल संक्रमित व्यक्ति का खून प्राप्त करना, जैसे- किसी हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) या एचआईवी संक्रमित व्यक्ति का खून प्राप्त करना
  • जंग लगे या पहले से किसी द्वारा इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन या ब्लेड का इस्तेमाल करना

वायरल फीवर के बारे में पता कैसे लगाएं?

वायरल फीवर के बारे में पता लगाने के लिए सिर्फ व्यक्ति के लक्षणों पर भरोसा करना मुश्किल हो सकता है। कुछ स्थितियों में इसके लक्षणों की पुष्टि करने के लिए डॉक्टर ब्लड टेस्ट (Blood test), सीबीसी टेस्ट (Complete Blood Test) या चेस्ट एक्स-रे (Chest X-ray) करवाने की सलाह दे सकते हैं। ब्लड टेस्ट से जहां शरीर में निम्न तत्वों की मात्रा का अनुमान लगाया जा सकता है, वहीं सीबीसी शरीर में पनपन रहे किसी तरह के संक्रमण की जानकारी दे सकता है। जिनसे आपके डॉक्टर निम्न स्वास्थ्य स्थितियों का पता लगा सकते हैं, जैसेः

  • डेंगू
  • चिकनगुनिया (Chikungunya)
  • टाइफाइड (Typhoid)
  • मलेरिया
  • किसी प्रकार का फ्लू (Flu)

वायरल फीवर को कैसे रोका जा सकता है?

वायरल फीवर की रोकथाम करने के लिए आप निम्न बातों का ध्यान रख सकते हैं, जैसेः

  • शरीर में इम्यूनिटी सिस्टम (Immune system) को मजबूत बनाना। इसके लिए अपने दैनिक आहार में पोषक तत्वों को शामिल करें।
  • हमेशा स्वच्छ आहार और पानी पीएं
  • बहुत भीड़-भाड़ वालों इलाकों में न जाएं
  • प्रदूषित स्थानों में न रहें
  • छह से आठ घंटों की नींद लें
  • भरपूर मात्रा में पानी पीएं

वायरल फीवर का उपचार कैसे किया जाता है?

आमतौर पर वायरल फीवर का उपचार घरेलू देखभाल के जरिए ही ठीक हो सकता है। कुछ मामलों में आप अपने डॉक्टर की सलाह पर मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली एंटीवायरल दवाओं जैसे, एसिटामिनोफेन (Acetaminophen), ओसेल्टामिविर फॉस्फेट (टैमीफ्लू) या आइबूप्रोफेन का भी सेवन कर सकते हैं। इन दवाओं के लिए आपको डॉक्टर की पर्ची की आवश्कता नहीं हो सकती है, लेकिन सेहत के नजरिए से आपको अपने डॉक्टर की उचित सलाह लेनी चाहिए।

 

RELATED VIDEO : 

  1. human papilloma virus : https://youtu.be/Bezy6jDkphY
  2. viral infection : https://youtu.be/roN8QkglD1Q
  3. viral fever : https://youtu.be/pckF4PPoBmw

RELATED ARTICLE : 

  1. Nipah Virus : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/12/
  2. Rotavirus : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/12/
  3. Zika Virus : https://www.healthsrainbow.com/blog/2021/12/11/

VISIT OUR WEBSITE 

  1. https://www.healthsrainbow.com/
  2. https://www.healthyvedics.com/

 This video Covers the information about:

What is Viral Fever? How can one differentiate a fever caused by a viral fever and a bacterial infection? What are the symptoms of viral fever? What are the causes of Viral Fever? How to know about Viral Fever? How can Viral Fever be Prevented? How is Viral Fever Treated?

PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW

 

You might like

About the Author: healthsrainbow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »