THINGS TO KEEP IN MIND IN IUI
IUI में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
IUI में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- तीन दिन तक पुरुष को अपने सीमन पर नियंत्रण रखना चाहिए
- IUI treatment को चिंता का विषय न बनाएँ
- जीवन -शैली में परिवर्तन लाएँ
- अपने डॉक्टर से हॉर्मोनल सपोर्ट के बारे में जाने
- खुश रहें
- तनाव से दूर रहें
- मेडिटेशन करें
- रोजाना हल्का व्यायाम करें
- प्रजनन शक्ति बढ़ने वाले पोषक तत्व जैसे कि एंटी-ऑक्सीडेंट्स, फाइबर, डेयरी और प्रोटीन आदि से भरपूर खान-पान की चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें।
- कम से कम मीठी चीजों का सेवन करें
- बाहर का खाना बंद कर दें
- अधिक तैलीय और मसालेदार चीजों का सेवन न करें
- इन सबके अलावा, नियमित रूप से अपने डॉक्टर से मिलें और अपनी प्रेगनेंसी की प्रोग्रेस के बारे में अपडेट रहें।
आईयूआई कब करवाना चाहिए?
- जब दवा और ओवुलेशन के समय पर सेक्स करने पर कंसीव नहीं हो पाता है तो सबसे पहले आईयूआई की मदद ली जाती है।
- यदि स्पर्म काउंट या इनकी गतिशीलता में हल्की सी कमी हो या एंडोमेट्रियोसिस के हल्के मामलों में आईयूआई की सलाह दी जाती है।
IUI कैसे किया जाता है?
- IUI एक चिकित्सा प्रक्रिया है जो निःसंतानता का इलाज करने में मदद करती है।
- इसमें निषेचन (fertilization) को बढ़ावा देने के लिए शुक्राणु (sperm) को सीधे महिला के गर्भाशय (uterus) के अंदर रखा जाता है।
- यह स्वस्थ शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने का एक तरीका है जो फैलोपियन ट्यूब (fallopian tube) तक पहुँचता है।
IUI प्रक्रिया के बाद क्या करना है?
- इसके बाद डॉक्टर प्लास्टिक की पतली कैथेटर ट्यूब को महिला के योनी मार्ग से गर्भाशय ग्रीवा तक लेकर जाते हैं।
- इस दौरान हल्का-सा दर्द या फिर रक्तस्राव हो सकता है।
- इसी ट्यूब की मदद से साफ शुक्राणुओं को गर्भाशय में अंडे के पास रख दिया जाता है।
आईयूआई करने में कितना खर्च आता है?
- एक आईयूआई साइकिल का खर्च लगभग 3-5 हजार रुपए आता है।
- अगर आप पहली साइकिल में ही गर्भधारण कर लेती हैं तो प्रेगनेंसी की पूरी प्रक्रिया में लगभग 15-25 हजार तक का खर्च आ सकता है।
IUI प्रेगनेंसी के लिए कौन से डॉक्टर को दिखाए?
- Gynecologists
RELATED VIDEO :
- abdomen ultrasound : https://youtu.be/QUa03xX6tp4
- Female Reproductive Tract Ultrasound : https://youtu.be/IDZeQ0krZ_E
- mammography : https://youtu.be/RIRW1XPvu0A
RELATED ARTICLE :
- Right way to confirm pregnancy : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/05/26/
- Abortion & Mis-carriage in 1st trimester : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/05/26/
- sonography : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/06/03/
VISIT OUR WEBSITE
This video Covers the information about:
What are the things to keep in mind in IUI? Which doctor to see for IUI pregnancy?
PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW