टीनिया क्रूरिस के लक्षण क्या होते हैं ?

13 Likes Comment Views : 1268

Tinea Cruris

टीनिया क्रूरिस क्या है?

Tinea Cruris

टीनिया क्रूरिस एक तरह का स्किन इंफेक्शन है जो फंगस की वजह से होता है। यह आमतौर पर कमर के निचले हिस्से, बट, प्राइवेट पार्ट्स, जांघों के ऊपरी या भीतरी हिस्से में होता है। इस बीमारी को जॉक इच (Jock itch) के नाम से भी जाना जाता है। आमतौर पर यह उन लोगों में होती है जिन्हें बहुत ज्यादा पसीना आता है। इसके अलावा जो लोग ओवरवेट होते हैं उन्हें भी यह जल्दी अपनी चपेट में लेती है।

टीनिया क्रूरिस कितना सामान्य है?

  • यह महिला या पुरुष दोनों को ही हो सकता है। हालांकि, महिलाओं की तुलना में पुरुषों को इसकी समस्या ज्यादा होती है।
  • पुरुषों में इसकी समस्या ग्रॉइन (groins) में होती है, जिससे इंफेक्शन होने की संभावना भी बनी रहती है।
  • वैसे पुरुष जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो या जो व्यक्ति टाइट अंडरगारमेंट्स पहनते हैं उनमें भी टीनिया क्रूरिस का खतरा ज्यादा होता है।

 

टीनिया क्रूरिस के लक्षण क्या होते हैं ?

टीनिया क्रूरिस की शुरुआत स्किन के किसी हिस्से के लाल होने से शुरू होती है। धीरे धीरे यह बढ़ जाता है और जांघों के ऊपरी या भीतरी हिस्से में गोल-गोल चकत्ते का रूप ले लेता है। इन रैशेज में खुजली या जलन हो सकती है। कई बार त्वचा परतदार या पपड़ीदार भी हो जाती है।

टीनिया क्रूरिस के निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं:

  • प्रभावित एरिया में खुजली और परेशानी महसूस होना।
  • ग्रोइन में रैश होना।
  • रैश में उभार आना।
  • लाल निशान का पड़ना।

उपरोक्त बताए गए लक्षणों के अलावा और भी लक्षण हो सकते हैं। इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप अपने चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं।

टीनिया क्रूरिस के लिए डॉक्टर से कब मिलना चाहिए ?

  • यदि आपको स्किन पर रैशेज हुए हैं जिनमें दो हफ्ते तक कोई सुधार नहीं हुआ है तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
  • आप इस पर ओवर द काउंटर मेडिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये कुछ हफ्तों बाद वापस आ सकती है।
  • टीनिया क्रूरिस के लक्षण और परेशानी समझ आने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना बेहतर होगा।

 

टीनिया क्रूरिस किन कारणों से होता है ?

टीनिया क्रूरिस अत्यधिक गर्म या नमी वाली जगहों में रहने से होता है। इसके साथ ही निम्नलिखित कारणों से भी इसकी समस्या हो सकती है:

  • गीले कपड़े पहनना या कपड़े की क्वालिटी अच्छी नहीं होना।
  • किसी अन्य व्यक्ति के तौलिये का इस्तेमाल करना।
  • बार-बार स्नान करना (जरूरत से ज्यादा स्नान करना)।
  • किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना।
  • पब्लिक टॉयलेट या ऐसे स्थान पर बैठना जहां की सतह गीली हो।
  • संक्रमित जानवरों के संपर्क में भी आने से टीनिया क्रूरिस की समस्या हो सकती है।

 

टीनिया क्रूरिस का खतरा किन कारणों से बढ़ सकता है ?

टीनिया क्रूरिस को आसानी से ठीक किया जा सकता है। हालांकि लापरवाही करने पर समस्या बढ़ सकती है। निम्नलिखित कारणों से बढ़ परेशानी बढ़ सकती है:

  • वातावरण का अत्यधिक गर्म होना या नम होना।
  • अत्यधिक पसीना आना।
  • वजन बढ़ना।
  • अंडरगारमेंट साफ नहीं पहनना।
  • डायबिटीज
  • इम्यून सिस्टम ठीक नहीं होना।
  • हाइजीन का ख्याल नहीं रखना।

टीनिया क्रूरिस का इलाज कैसे किया जाता है ?

निम्नलिखित तरह से टीनिया क्रूरिस का इलाज किया जा सकता है:

  • रैश वाली जगह को पानी और साबुन की साफ करें और एंटीफंगल क्रीम का इस्तेमाल करें।
  • लमिसिल, लॉट्रिम, मिकेटिन और मॉनिस्टेट जैसे एंटीफंगल क्रीम का इस्तेमाल करें। हालांकि इन एंटीफंगल क्रीम डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर लिखकर देने के बाद ही खरीदा जा सकता है। जिस तरह से एंटीफंगल लगाने की सलाह दी गई हो वैसे ही इसका इस्तेमाल करें। जितने दिन की दवा दी गई हो तब-तक उसका इस्तेमाल करें। बीच में दवा अपनी मर्जी से बंद नहीं करें। अगर परेशानी 2 सप्ताह के अंदर ठीक नहीं होती है, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
  • अगर टीनिया क्रूरिस के लिए खाने की दवा जी जाती है, तो पेशेंट को एक महीने तक इसका सेवन करना पड़ सकता है।

 

निम्नलिखित टिप्स अपनाकर टीनिया क्रूरिस से बचा जा सकता है?

  • स्नान रोज करें, अगर आप रोज स्नान नहीं करेंगे तो इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।
  • ज्यादा पसीना आने के बाद या एक्सरसाइज करने के बाद स्नान जरूर करें।
  • प्राइवेट पार्ट्स को अच्छी तरह क्लीन और ड्राई रखें।
  • अब्सॉर्बेंट पाउडर का इस्तेमाल करें।
  • कॉटन अंडरगारमेंट का उपयोग करें और टाइट अंडरगार्मेट नहीं पहनें।
  • अंडरगार्मेन्ट को धूप में सुखाएं।
  • अपना तौलिया किसी के साथ शेयर न करें और न ही किसी और का इस्तेमाल करें।
  • प्राइवेट पार्ट को ड्राय रखें। अपने जननांग और जांघों को साफ तौलिए के साथ अच्छे से सुखाएं।
  • प्राइवेट पार्ट्स के आस पास पाउडर का इस्तेमाल करें जिससे नमी न हो पाएं।
  • रोजाना अपना अंडरवियर बदलें। वर्कआउट करने के बाद अपने कपड़ों को धो दें। उन्हें दोबारा न पहनें।

टीनिया क्रूरिस के लिए कौन-से डॉक्टर को दिखाए?

  • General Physicians

RELATED VIDEO: 

  1. causes of itching all over the body : https://youtu.be/kRVhOQEmU0I
  2. stretch marks : https://youtu.be/n-v5EcnAfMY

RELATED ARTICLE :

Autoimmune Disease : https://www.healthsrainbow.com/blog/2021/08/28/

VISIT OUR WEBSITE :

  1. https://www.healthsrainbow.com/
  2. https://www.healthyvedics.com/

This video Covers the information about:

What is tinea cruris? How common is tinea cruris? What are the symptoms of tinea cruris? The following symptoms may occur of tinea cruris: When to see a doctor? What causes tinea cruris? What can increase the risk of tinea cruris? How is tinea cruris treated? Tinea cruris can be avoided by adopting the following tips? Which doctor to see for tinea cruris?

PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW

You might like

About the Author: healthsrainbow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »