आंखें शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। आंखें बेहद कोमल होती हैं। इनको पहुंचने वाली छोटी सी चोट भी कई बार सीरियस इंजरी का कारण बन सकती है। आई इंजरी की वजह से पार्शियल विजन लॉस और अंधापन भी हो सकता है। इसलिए आंख में चोट लगने पर डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी होता है। भले ही चोट आपको सीरियस ना लग रही हो तब भी डॉक्टर की राय लेना जरूरी है।
आई इंजरी के कारण क्या है?
आई इंजरी के सामान्य कारणों में निम्न शामिल हैं।
- स्पोर्ट्स इक्विपमेंट जैसे कि बॉल, स्टिक का आंख में लगना
- कैमिकल बर्न
- फ्लाईंग ऑब्जेक्ट्स से आंख में चोट लगना
- आंख को बहुत ज्यादा प्रेशर से रगड़ना
- किसी का आंख पर पंच मारना
- आंख में कोई नुकीली चीज चुभना
आई इंजरी होने पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं?
- आंखों में दर्द
- आंखों का लाल होना
- आंखों में जलन और चुभन
- आंख से पानी आना
- लाइट के प्रति संवेदनशीलता
- देखने में परेशानी
- आईलिड में कट और सूजन
- आंखों के सफेद भाग पर ब्लड जमा हुआ दिखाई देना
- आंखों के अंदर कुछ है ऐसा एहसास होना, लेकिन पलके झपकाने और आंसू आने के बाद भी उसका ना निकलना
- आंख की पुतली का साइज और शेप में अंतर दिखाई देना
आंखों के लिए फर्स्ट एड ट्रीटमेंट क्या है?
फॉरेन ऑब्जेक्ट आइज में जाने पर आंखों के लिए फर्स्ट एड
वैसे तो आंखें कचरे को आंसू या कीचड़ के रूप में अपने आप निकाल देती हैं। इसलिए इसके लिए किसी ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं होती है, लेकिन ऐसा नहीं होने पर आंखों के लिए फर्स्ट एड टिप्स अपना सकते हैं।
- आखों को जोर से मलें या रगड़ें नहीं
- ऊपरी पलक को ऊपर की और उठाएं और निचली पलकों को नीचे रखें और फिर आंखों को चारो ओर घुमाएं
- आंखों को पानी से धोएं
- आंखों में पानी डालने पर आंखों को खुला ही रखें
- ऊपर बताए गए स्टेप को दोहराएं जब तक ऑब्जेक्ट बाहर ना निकल जाएं
- डॉक्टर के पास जाकर एक बार चेक कर लें कि कचरा बाहर निकल गया है या आंख में किसी तरह का कोई डैमेज तो नहीं हुआ है। डॉक्टर आंख की जांच करेंगे साथ ही कॉर्निया पर होने वाले किसी भी कट या डैमेज के लिए स्पेशल आई ड्रॉप देंगे जो उसे रिपेयर करने में मदद करेगा।
बॉल या स्टिक से लगने पर आंखों के लिए फर्स्ट एड?
- आंख से किसी हार्ड ऑब्जेक्ट जैसे बेसबॉल, पत्थर के टकराने पर या किसी के पंच मारने पर आंखें, पलकें और आंखों के आसपास के मसल्स और हड्डियां डैमेज हो सकती हैं।
- अगर इंजरी छोटी है तो आपकी आंख में सूजन आना या आंख काली होना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं,
- लेकिन गंभीर इंजरी होने पर आंख के अंदर ब्लीडिंग भी हो सकती है। अगर टक्कर बहुत जोर से हुई है और मसल्स और बोन्स को ज्यादा नुकसान पहुंचा है, तो सर्जरी की जरूरत भी पड़ सकती है।
बॉल या स्टिक से चोट लगने पर निम्न फर्स्ट एड टिप्स फॉलो करें।
- आंखों पर कोल्ड कम्प्रेस का यूज करें, इसके लिए ठंडे पानी में किसी साफ कपड़े को भिगोकर आंख पर रखें, लेकिन आंखों पर प्रेशर ना डालें
- एक दिन कोल्ड कम्प्रेस ट्राय करने के बाद आप अगले दिन हॉट कम्प्रेस भी ट्राई कर सकते हैं
- अगर इन टिप्स को आजमाने के बाद भी राहत नहीं मिल रही है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें
कैमिकल एक्सपोजर होने पर आंखों के लिए फर्स्ट एड?
- आंखों के अंदर साबुन, शैम्पू या मेकअप प्रोडक्ट्स जाना आम है। ऐसा होने पर पानी से आखों को धोने से जलन में आराम मिलता है,
- लेकिन कुछ कैमिकल्स जैसे कि ड्रेन क्लीनर्स और फर्टिलाइजर्स काफी खतरनाक होते हैं यह आंखों पर बहुत जल्दी अटैक करते हैं और उन्हें डैमेज करने के साथ ही कई बार ब्लाइंडनेस का भी कारण बन जाते हैं।
- ब्लीच (BLEACH) और स्विमिंग पूल कैमिकल्स भी इंजरी का कारण बन सकते हैं, लेकिन ये इतने खतरनाक नहीं होते।
- डैमेज कैमिकल और यह कितनी देर के लिए आंख में था पर डिपेंड करता है।
कैमिकल एक्सपोजर होने पर आंखों के लिए फर्स्ट एड निम्न प्रकार करना चाहिए।
- आंखों को रगड़ें नहीं
- तुरंत आखों को 5-10 मिनट तक पानी से धोएं
- आंखों पर कुछ बांधें या बैंडेज का उपयोग न करें
- मेडिकल हेल्प जरूर लें
आंखों में कट लगने पर फर्स्ट एड ट्रीटमेंट ?
कई बार ऐसा होता है कि किसी नुकीली या धारदार चीज से आंखों में कट लग जाता है। ऐसे में आंखों का प्राथमिक उपचार कैसे करना चाहिए।
- आंखों को शील्ड या प्रोटेक्टिव कवर से ढकें।
- शील्ड पर प्रेशर ना डालें
- आंखों में पानी ना डालें
- आंखों को मलें या रगड़ें नहीं
- किसी प्रकार की दवा जैसे कि आईबुप्रोफेन, एस्प्रिन जैसी एंटी इंफ्लामेट्री और और नॉन स्टेरॉइडल दवा का उपयोग ना करें। ये दवाएं खून को पतला करती है इसलिए ये ब्लीडिंग को बढ़ा सकती हैं।
- इसके बाद तुरंत इमरजेंसी मेडिकल हेल्प लें
कट या स्क्रैच होने पर आंखों के लिए फर्स्ट एड?
स्टिक, अंगुली या किसी अन्य ऑब्जेक्ट के आंख में दुर्घटनावश जाने पर आंख और कोर्निया पर स्क्रैच आ जाते हैं। स्क्रेच होने पर धुंधला दिखाई देना, लाइट सेंसिटिविटी, आंख में दर्द, बहुत अधिक आंसू आना जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में आप निम्न फर्स्ट एड टिप्स आपना सकते हैं।
- आंखों को साफ पानी से धोएं
- आंखों को बार-बार झपकाएं
- ऊपरी पलक को ऊपर करें
- अगर आप लाइट के प्रति संवेदनशील हैं तो सनग्लासेस का उपयोग करें
- आंखों को मलें या रगड़ें नहीं
- आंखों को अंगुली, कॉटन से छुएं नहीं
- कॉन्टैक्ट लैंस ना पहनें
- आंखों में किसी प्रकार के आई ड्रॉप का उपयोग ना करें।
- मेडिकल हेल्प लें।
किसी भी प्रकार की इंजरी होने पर आंखों के लिए फर्स्ट एड टिप्स आ सकती हैं काम
- आंखों छुएं और रगड़ें नहीं और ना ही दबाव डालें।
- आंख में फंसी किसी वस्तु को निकालने की कोशिश न करें।
- आंख पर मरहम या दवा न लगाएं।
- ओवर-द-काउंटर आई ड्रॉप्स अधिक दर्दनाक हो सकते हैं या चोट को बदतर बना सकते हैं।
- प्रिस्क्रिप्शन दवाओं का उपयोग केवल उसी स्थिति के लिए किया जाना चाहिए, जिसके लिए उन्हें निर्धारित किया गया था, आपातकालीन उपचार के लिए नहीं।
- जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर को देखें।
- यदि नेत्र रोग विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं हो, इमरजेंसी रूप में जाएं।
आई इंजरी के लिए कौन-से डॉक्टर को दिखाए?
- Ophthalmologists
RELATED VIDEO :
- glaucoma occurs : https://youtu.be/xOfPOD6zQfU
- symptoms and causes of cataract : https://youtu.be/N7eBg3mliVY
RELATED ARTICLE :
- symptoms of glaucoma : https://www.healthsrainbow.com/blog/2021/10/08/
- causes of cataract : https://www.healthsrainbow.com/blog/2021/10/01/531/
VISIT OUR WEBSITE :
This video Covers the information about:
What is an eye injury? What is the cause of eye injury? What are the symptoms of an eye injury? What is the first aid treatment for the eyes? First aid for the eyes if hit by a ball or stick? Follow the following first aid tips in case of a ball or stick injury. Eyes in case of chemical exposure First Aid for? First Aid for Eyes in case of Chemical Exposure as follows. First Aid Treatment for Eye Cut?