ब्लड कल्चर टेस्ट एक प्रकार का ब्लड टेस्ट है जो शरीर के सिस्टमिक इंफैक्शन का पता लगाता है । ये एक ऐसा इंफैक्शन है जिसका असर पूरे शरीर पे होता है ना कि किसी एक हिस्से पे । लैब में ब्लड सैंपल के द्वारा बैक्ट्रिया और यीस्ट नामक फंगस की जांच की जाती है ।
ब्लड कल्चर टेस्ट क्यों किया जाता है?
ब्लड कल्चर कराने की डॉक्टर तब सलाह देते हैं जब उन्हें मरीज में ब्लड इंफेक्शन होने की संभावना होती है। ब्लड इंफेक्शन के लिए टेस्ट कराना बहुत जरूरी है क्योंकि यह घातक रूप भी ले सकता है। ब्लड इंफेक्शन से होने वाली एक ऐसी परेशानी है सेप्सिस। इस टेस्ट की रिपोर्ट आने पर डॉक्टर यह जान पाएंगे कि कौन सा ओरगेनिस्म या बैक्टीरिया रक्त संक्रमण का कारण बन रहा है और इसका बेस्ट ट्रीटमेंट क्या है।
यदि आप के अंदर सिस्टमिक इंफैक्शन के लक्षण हैं तो आपको इस टेस्ट की जरूरत हो सकती है इनमें शामिल हैं:
- ठंड लगना
- बुखार
- थकान
- जी मिचलाना
- तेजी से सांस लेना या हृदय गति बदलाव
- हार्ट रेट का तेज होना
- सिर दर्द
- मसल्स पेन
- पेशाब कम आना
ब्लड कल्चर और सेंसिटिविटी टेस्ट निमोनिया जैसे संक्रमण की पुष्टि करने और उनके निदान में पूरी तरह से कारगर सिद्ध होता है ।
यदि समय रहते ब्लड इंफेक्शन का ट्रीटमेंट न किया जाए तो यह घातक बीमारी सेप्सिस का रूप ले सकता है। इससे शरीर के किसी अंग के खराब होने का भी खतरा रहता है। सेप्सिस के निम्नलिखित लक्षण हैं:
- चक्कर आना
- सांवली त्वचा
ब्लड कल्चर टेस्ट कैसे किया जाता है?
- आमतौर पे , डॉक्टर आपकी बांह की अलग अलग नसों से इंजेक्शन द्वारा दो ब्लड सैंपल कलेक्ट करेगा ।
- दो ब्लड सैंपल लेने से सटीक रिजल्ट प्राप्त होने की ज्यादा संभावना होती है ।आगे की कारवाई में ब्लड सैंपल को जांच के लिए लैब भेज दिया जाएगा ।
ब्लड कल्चर टेस्ट के बाद क्या होता है?
- लैब में ब्लड सैंपल को कल्चर नामक एक पदार्थ के साथ रखा जाता है जो बैक्टीरिया या खमीर के विकास को बढ़ावा देता है।
- शुरुआती रुझान 24 घंटों में उपलब्ध हो सकते हैं, लेकिन आपके इंफैक्शन के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया या खमीर का पता लगाने में 48 से 72 घंटे तक का समय लग सकता है ।
ब्लड कल्चर टेस्ट के लिए कौन से डॉक्टर को दिखाए?
General Physicians
RELATED VIDEO :
- Urine culture and sensitivity test : https://youtu.be/bGT0uoWumus
- Microalbumin Urine test : https://youtu.be/T0wDz7rKFwc
- Chyle test : https://youtu.be/px-J1QeN6Ds
RELATED ARTICLE :
- Urine Test : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/20/
- FNAC TEST : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/02/02/
- TLC TEST : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/01/21/
VISIT OUR WEBSITE
This video Covers the information about:
What is a blood culture test? Why is a blood culture test done? How is a blood culture test done? What happens after a blood culture test? Which doctor to see for a blood culture test?
PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW