SOFRAMYCIN CREAM
सोफ्रामाइसिन क्या है?
सोफ्रामाइसिन एक एंटीबायोटिक दवा है जो की स्किन प्रॉब्लम आँखों के इन्फेक्शन, जलने, काटने, घाव, कान के इन्फेक्शन आदि में काम आती है, यह दवा सिर्फ बाहरी यूज़ के लिए ही है और इसे डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करना चाहिए!
सोफ्रामाइसिन को क्यों यूज़ करते है?
- आँखों में इन्फेक्शन होने पर
- घाव होने पर
- जलन होने पर
- कट लगने पर
- स्किन में इन्फेक्शन होने पर
- कान में इन्फेक्शन होने पर
सोफ्रामाइसिन के साइड इफ़ेक्ट क्या है?
- शरीर पर खुजलीदार दाने होना
- जलन होना
- त्वचा पर चकते होना
- झुनझुनी होना
- लाल निशान पड़ना
- एलर्जी होना
- सुखी त्वचा होना
- आंखो मे लाली होना
- त्वचा पर सुजन होना
- सेंसेटिव स्क्रीन
सोफ्रामाइसिन के इस्तेमाल में बरतें यह सावधानियां क्या है?
- अगर आपको इस दवा से एलर्जी हो रही है तो इस दवा को यूज़ करना बंद कर दे या डॉक्टर से सलाह लेकर यूज़ करें
- प्रेगनेंसी के दौरान डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें
- स्तनपान के दौरान भी अपने डॉक्टर से सलाह ले.
- इस दवा का इस्तेमाल करने से पहेल हाथों को अच्छे से धोकर साफ़ कर ले
- जिस जगह पर दवा लगा रहे है उस जगह को भी साफ़ पानी से धो ले.
- इस क्रीम को बच्चों से दूर रखें
- अगर इस दवा से पहले आप कोई विटामीन की दवा ले रहे है तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही इस दवा को ले
- इस दवा को लगाने के बाद तंग कपड़े ना पहने
- अगर आप स्किन के लिए इस क्रीम को यूज़ कर रहे है तो ज्यादा मात्रा में ना करें अन्यथा लाल निशान पड़ सकते है, इसलिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इसे यूज़ करें
- सोफ्रामाइसिन एक्सपायर होने के बाद इस दवा का यूज़ ना करें, क्योंकि इसके बाद यह दवा काम नहीं करती है बल्कि आपके शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है. अगर आपने गलती से इसकी एक्सपायर दवा का इस्तेमाल कर लिया है तो अपने डॉक्टर से इसके बारे में सलाह जरुर ले
- डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि के बाद इस दवा का इस्तेमाल ना करें अन्यथा इसके साइड इफ़ेक्ट हो सकते है
- इस दवा को बीच में बंद नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह एक एंटीबायोटिक दवा है और एंटीबायोटिक दवा को बीच में बंद करने संक्रमण तेजी से फ़ैल सकता है
- यह दवा केवल बाहरी यूज़ के लिए ही है
सोफ्रामाइसिन का इस्तेमाल कब नहीं करना चाहिए?
- कोई महिला गर्भवती है या स्तनपान करा रही है
- अगर कोई व्यक्ति गंभीर एलर्जी से पीड़ित है
- अगर व्यक्ति किसी अन्य दवा का यूज़ कर रहा है जैसे की आयुर्वेदिक या विटामीन की दवा
- अगर व्यक्ति के प्रभावित क्षेत्र पर कोई सर्जरी हुयी हो
RELATED VIDEO :
- diclofenac tablet : https://youtu.be/-9iIvWc7sco
- amoxicillin capsules : https://youtu.be/MRLFS3WZhx8
- pantoprazole tablet : https://youtu.be/ZuSMpUxrRo8
RELATED ARTICLE :
- AMOXYCILLIN CAPSULE : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/02/07/
- DICLOFENAC CAPSULE : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/02/07/
- PARACETAMOL CAPSULE : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/02/07/
VISIT OUR WEBSITE
This video Covers the information about:
What is Soframycin? Why use Soframycin? What are the side effects of Soframycin? What are the precautions to be taken while using Soframycin? When should Soframycin not be used? Watch this video for more information on Soframycin:
PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW