LDH टेस्ट कब करवाते है?

14 Likes Comment Views : 1348

LDH TEST

LDH टेस्ट क्या होता है?

Blood sample tube for lactate dehydrogenase or LDH test, diagnosis for tissue damage or cellular destruction

एलडीएच एक तरह का ब्लड टेस्ट है, जो किसी खास स्थिति में कराया जाता है। जैसे किसी गंभीर बीमारी की शंका होने पर या कोरोन वायरस के इन्फेक्शन में। टेस्ट द्वारा पता चलता है की ब्लड में एलडीएच की मात्रा कितनी है।

LDH टेस्ट  क्यों  करवाते  है?

यदि व्यक्ति में टिश्यू डैमेज के कोई लक्षण पाए जाते है। तो डॉक्टर LDH Test कराने की सलाह देते है। किसी बीमारी की दवा का असर देखने के लिए भी एलडीएच टेस्ट कराया जा सकता है।

LDH टेस्ट कब करवाते है?

  • खून की कमी होने पर
  • किडनी बीमारी में
  • मांसपेशियों में चोट आने पर
  • हार्ट अटैक में
  • हड्डियों के फ्रैक्चर में
  • इन्फेक्शन की स्थिति
  • कैंसर में
  • शरीर में ऑक्सीजन की कमी

एलडीएच टेस्ट कितने प्रकार के होते है?

LDH टेस्ट 2 प्रकार के टेस्ट होते है:-

  • LDH Serum Test
  • LDH Fluid Test

LDH Serum Test

  • इसमें केवल मरीज की नस से सुई द्वारा ब्लड सैंपल लिया जाता है।
  • ब्लड से सीरम प्राप्त कर के उसपर एलडीएच टेस्ट प्रक्रिया शुरू की
  • जाती है।
  • प्रक्रिया में 4-5 घंटे का समय लगता है और रिपोर्ट तैयार हो जाता है।

LDH Fluid Test

इस परिक्षण को लंबर पंचर टेस्ट या स्पाइनल टैप प्रक्रिया भी कहते है। जिसमे मरीज को सबसे पहले उल्टा लेटा दिया जाता है। फिर पीठ के निचले हिस्से से सुई द्वारा फ्लूइड निकाला जाता है।

 

एलडीएच टेस्ट के परिणाम  क्या हैं?

  • रक्त में लैक्टेट डिहाइड्रोजनेज नॉर्मल रेंज 120 से 220 IU/L में है, तो घबराने की कोई जरुरत नहीं।
  • टेस्ट रिजल्ट में परिणाम 220 IU/L से 10-20 ज्यादा आये तो भी कोई समस्या नहीं।
  • इस तरह के परिणाम सामान्य व्यक्ति में पाए जाते है।
  • परंतु यदि परिणाम नॉर्मल वैल्यू से बहुत ज्यादा अधिक है, तो शरीर में गड़बड़ी चल रही है।

एलडीएच टेस्ट की कीमत क्या है?

  • भारत के ज्यादातर सभी लैब्स में एलडीएच टेस्ट की कीमत ₹200 से ₹350 है।
  • बाकी LDH Test प्राइस का कम-ज्यादा होना लैब की सुविधा पर निर्भर करता है।

 

LDH टेस्ट के लिए कौन से डॉक्टर को दिखाए?

Hematologists

RELATED VIDEO :

  1. Urine culture and sensitivity test : https://youtu.be/bGT0uoWumus
  2. Microalbumin Urine test : https://youtu.be/T0wDz7rKFwc
  3. Chyle test : https://youtu.be/px-J1QeN6Ds

RELATED ARTICLE :

  1. Urine Test  : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/20/
  2. FNAC TEST : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/02/02/
  3. TLC TEST : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/01/21/

 

VISIT OUR WEBSITE 

  1. https://www.healthsrainbow.com/
  2. https://www.healthyvedics.com/

This video Covers the information about:

What is LDH Test? Why get LDH test done? When to get LDH test done? What are the types of LDH test? What are the results of LDH test? What is the cost of LDH test? Which doctor to see for LDH test?

PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW

You might like

About the Author: healthsrainbow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »