WHAT TO DO IN ISOLATION
आइसोलेशन में क्या करे?
- मरीज को परिवार के दूसरे सदस्यों खासकर बुजुर्गों और अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों से दूर रहना चाहिए!
- मरीज का कमरा हवादार होना चाहिए!
- मरीज को हमेशा 3 लेयर का मास्क पहनना चाहिए, 8 घंटे बाद या गिला हो जाने पर मास्क बदल लेना चाहिए!
- देखभाल करने वाले को कमरे में प्रवेश के समय N95 मास्क पहनना चाहिए, मरीज को भी उस समय N95 पहनना चाहिए!
- मास्क को 1% sodium hypochlorite से disinfect करके ही फेंकना चाहिए!
- मरीज को पूरा आराम करना चाहिए और पर्याप्त पानी पीना चाहिए!
- हाथों की स्वछता का पूरा ख्याल रखना चाहिए!
- बार-बार छूए जाने वाले चीजों को 1% hypochlorite solution से साफ किया जाना चाहिए!
- पल्स ऑक्सीमीटर से oxygen saturation और शरीर के तापमान की जांच मरीज खुद से अवश्य करें!
- अधिक मात्रा में तरल पदार्थ ले।
- ऐसे मरीज की देखभाल करने वाले और सभी नजदीकी संपर्क को प्रोटोकॉल के मुताबिक hydroxychloroquine दिया जाना चाहिए!
आइसोलेशन में क्या न करे?
- भीड़ वाली जगह पर न जाये
- एक्सपर्ट कहते हैं कि भाप लेने से फायदा नहीं नुकसान होता है। यह फेफड़े के आंतरिक हिस्से को नुकसान पहुंचाता है।
- अगर भाप लेने की जरूरत है तो गर्म पानी में यूकेलिप्टस ऑइल और पेन बाम नहीं डालें
- घर के साझे स्थान जैसे किचेन, हाल इत्यादि का उपयोग कम से कम करे!
- परिवार के अन्य सदस्यों के निकट सम्पर्क में न आये ।
- बार-बार अपना चेहरा और आँखे न छुए
- घर में अतिथि बाहरी व्यक्ति को आमंत्रित न करे
- इधर उधर ना छींके/ थूके – जहाँ तक हो सके पानी भरे बतकन में ही थूके जिससे छींटों से होने वाले संक्रमण की संभावना को कम से कम किया जा सके|
- बुजुर्ग व्यक्ति, गर्भवती महिला एव बच्चो से विशेष तौर पर दूर रहे।
आइसोलेशन क्या है?
- व्यक्ति एक अलग कमरे में रहे जो हवादार तथा स्वच्छ हो जहाँ संलग्न टॉयलेट एवं बाथरूम की व्यवस्था हो । व्यक्ति 14 दिवस तक घर में उस निर्धारित कमरे में ही रहे ।
आइसोलेशन के लिए कौन से डॉक्टर को दिखाए?
General Physicians
RELATED VIDEO :
- Corona Virus : https://youtu.be/yqn5ZGKZUq8
- Corona virus ki janch : https://youtu.be/3xfOeBFe7pc
- die from corona virus : https://youtu.be/ks8l8Q2PkrY
RELATED ARTICLE :
- corona positive : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/07/10/
- Covid 19 Fast Recovery Diet : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/07/02/
- COVID SYMPTOMS IN FEMALE : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/02/06/
VISIT OUR WEBSITE :
This video Covers the information about:
What to do in isolation? Which doctor to see for isolation?
PUBLISHED BY HEALTHS RAINBOW