MOUTH CANCER
मुंह का कैंसर क्या होता है?
कैंसर की शुरुआत में मुंह के अंदर सफेद छाले या छोटे-छोटे घाव हो जाते हैं। वहीं, इन पर समय से ध्यान नहीं दिया गया तो आगे चलकर मुंह का कैंसर बन जाता है।मुंह से दुर्गंध आना, आवाज में बदलाव होना, कुछ निगलने में तकलीफ होना आदि मुंह के कैंसर के लक्षण होते हैं। मुंह का कैंसर मुंह के अंदर कहीं भी हो सकता है।
मुंह का कैंसर को अन्य किस नाम से जानते हैं?
- MOUTH CANCER
मुंह का कैंसर क्यों होता है?
- कारण तंबाकू बना रहता है। शराब का अत्यधिक सेवन मुंह के कैंसर मुंह का कैंसर होने का मुख्य का सेवन करना होता है। इसके अलावा कुछ व्यक्ति जो अत्यधिक तंबाकू खाते है या सिगरेट पीते है उनको मुंह का कैंसर होने का खतरा का कारण बनता है।
मुंह का कैंसर किसे होता है?
- मुंह का कैंसर किसी को भी हो सकता है। आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि मुंह का कैंसर से वही लोग पीड़ित होते हैं, जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। इसके अलावा जो लोग सही से मुंह की सफाई न करते हैं और मुंह में होने वाली समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैं, ऐसे लोगों में मुंह का कैंसर होने का खतरा अधिक रहता है।
मुंह का कैंसर के लक्षण क्या होते है?
- मुंह से दुर्गंध आना,
- आवाज में बदलाव होना,
- कुछ निगलने में तकलीफ होना आदि
- सूजन होना,
- लार में खून निकलना,
- जलन होना,
- मुंह में दर्द होना
मुंह का कैंसर क्या खाने से होता है?
- मुंह के कैंसर का का सबसे ज्यादा खतरा तंबाकू या उससे जुड़ी चीजें आदि खाने वालों को होता है।
- कैंसर की शुरुआत में मुंह के अंदर सफेद छाले या छोटे-छोटे घाव हो जाते हैं।
मुंह का कैंसर क्या खाने से नहीं होता है?
- ऐसे मरीजों को पोषक आहार लेना चाहिए ताकि पोषण संबंधी जरूरतें पूरी हों, कार्बोहाइड्रेट से भरपूर आहार एक अच्छा उपाय है, अनाज, फल एवं साग-सब्जियां मसलन आलू कार्बोहाइड्रेट के अच्छे स्रोत हैं, मीठे खाद्य पदार्थ भी कार्बोहाइड्रेट के स्रोत होते हैं!
मुंह का कैंसर होने पर क्या नहीं खाना चाहिए?
- तला, मसालेदार, वसायुक्त और तेज गंध वाले भोजन से बचें
- कच्ची सब्जियां / सलाद और छिलका युक्त फलों के सेवन से बचें
- बासी / बाहर या रोड साइड के खाना खाने से बचें!
मुंह का कैंसर का आयुर्वेदिक या घरेलु इलाज क्या है?
- तुलसी इस रोग में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा देती है।
- हल्दी और तुलसी की पत्तियों को पीसकर उनका पाउडर बना लिया जाता है।
- इस पाउडर को ग्लिसरीन के साथ मिलाकर लगाया जाता है।
मुंह का कैंसर होने पर कौन से डॉक्टर को दिखाए?
- Oncologists
RELATED VIDEO :
- mouth cancer : https://youtu.be/BalmsRddYE0
- symptoms of oral cancer : https://youtu.be/yen6-WcJEAo
- Mouth Ulcer : https://youtu.be/nUiDpbBiiTw
RELATED ARTICLE :
- MOUTH CANCER : https://www.healthsrainbow.com/blog/2021/08/28/166/
- Dry mouth syndrome : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/25/
- Hand, foot and mouth disease : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/21/
VISIT OUR WEBSITE :
This video Covers the information about:
What is oral cancer, What other names do you know about oral cancer, Why does mouth cancer occur, Who has oral cancer, What are the symptoms of mouth cancer, What is oral cancer, What does oral cancer not eat?
PUBLISHED BY HEALTH RAINBOW