BLACK FUNGUS
ब्लैक फंगस क्या होता है?
ब्लैक फंगस (Mucormycosis ) एक दुर्लभ फंगस इंफेक्शन है जो तेजी से नाक, आंख, दिमाग व साइनस में फैलता है।
यह म्यूकोर्मिसेट्स के रूप में जाने वाले मोल्डों के समूह के कारण होता है। विशेषज्ञों के अनुसार ब्लैक फंगस पहले से ही वातावरण में मौजूद है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण कमजोर इम्यून सिस्टम के चलते यह लोगों को अपना शिकार बना रहा है।
ब्लैक फंगस को अन्य किस नाम से जानते है?
- Mucormycosis,
- Black Fungus
ब्लैक फंगस क्यों होता है?
- कोरोना संक्रमण के समय हाई रिस्क वाली दवाइयों (स्टेरॉयड) के उपयोग से यह संक्रमण फैल रहा है।
ब्लैक फंगस किसे होता है?
- ये ज्यादातर उन लोगों को होता है, जिन्हें पहले से कोई बीमारी हो या वो ऐसी दवा लेते हों जो इम्यूनिटी को कमजोर करती हो।
ब्लैक फंगस के लक्षण क्या होते है?
- आंखों में सूजन, आंखें लाल होना, आंखें खोलने व बंद करने में परेशानी, डबल विजन, दिखाई कम या नहीं दिखना।
- नाक बंद होना व नाक से बदबूदार पानी / खून आना।
- चेहरे पर सूजन/सिर दर्द/सुन्नपन होना।
- दांतों में दर्द, चबाने में परेशानी, उल्टी व खांसने में खून आना।
- बुखार,
- खांसी,
- साँस लेने में तकलीफ़,
- खून की उल्टी होना आदि।
ब्लैक फंगस क्या खाने से नहीं होता है?
- लहसुन
- ऑरिगेनो
- कद्दू के बीज
- प्याज
- दालचीनी
- अदरक
- मुलेठी
ब्लैक फंगस होने पर क्या नहीं खाना चाहिए?
- बांसी खाना न खाये
- सड़ा संतरा न खाये
- चीनी
- एनर्जी ड्रिंक
- सोडा
- प्रोसेस्ड ड्रिंक
ब्लैक फंगस का आयुर्वेदिक या घरेलु इलाज क्या है?
- दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स लैक्टिक एसिड बनाता है, जो फंगल इन्फेक्शन की रोकथाम में मददगार होता है।
- रुई की मदद से दही को फंगल इन्फेक्शन की जगह पर लगाकर तीस मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से त्वचा को धो लें।
- इस नुस्खे को दिन में दो बार तब तक आजमाइए, जब तक इन्फेक्शन दूर न भाग जाए।
ब्लैक फंगस होने पर कौन से डॉक्टर को दिखाए?
Physicians
RELATED VIDEO :
- Corona Virus : https://youtu.be/yqn5ZGKZUq8
- Corona virus ki janch : https://youtu.be/3xfOeBFe7pc
- die from corona virus : https://youtu.be/ks8l8Q2PkrY
RELATED ARTICLE :
- corona positive : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/07/10/
- Covid 19 Fast Recovery Diet : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/07/02/
- COVID SYMPTOMS IN FEMALE : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/02/06/
VISIT OUR WEBSITE :
This video Covers the information about:
What is black fungus, What is another name for black fungus, What is black fungus, Who is black fungus, What are the symptoms of black fungus, Black fungus is not caused by eating, What should not be eaten when there is black fungus, What is the Ayurvedic or home remedies for black fungus?
PUBLISHED BY HEALTH RAINBOW