PRE-ECLAMPSIA
प्री-एक्लेम्पसिया क्या होता है?
प्री-एक्लेमप्सिया या तो प्रेग्नेंसी की आधी स्टेज पार करने के बाद होता है, या फिर तब होता है, जब शिशु का जन्म होने वाला होता है। इस स्थिति में प्लेसेंटा से ब्लड का फ्लो काफी कम हो जाता है, जिससे गर्भ के अंदर शिशु को पर्याप्त मात्रा में न तो ऑक्सीजन मिल पाती है, और न ही जरूरी पोषक तत्व।
प्री–एक्लेम्पसिया को अन्य किस नाम से जानते है?
- PRE-ECLAMPSIA
प्री-एक्लेम्पसिया क्यों होता है?
- गर्भवती महिलाओं में हाई ब्लड प्रेशर, पेशाब में प्रोटीन आना, पैरों, टांगों और बांह में सूजन आने की स्थिति को प्रीक्लैंप्सिया कहते हैं। जब यह स्थिति गंभीर रूप ले लेती है तो उसे एक्लेम्पसिया कहा जाता है। यह प्रीक्लैंप्सिया की एक गंभीर जटिलता होती है।
प्री-एक्लेम्पसिया किसे होता है?
- गर्भवती महिलाओं को प्री-एक्लेम्पसिया होता है!
प्री-एक्लेम्पसिया के लक्षण क्या होते है?
- हाई बीपी,
- हाथों में सूजन,
- सिरदर्द,
- अत्यधिक वजन बढ़ना,
- जी मतली और उल्टी,
- आंखों से संबंधित समस्या जिसमें कभी-कभी नजर कमजोर होना या धुंधला दिखाई देना,
- पेशाब करने में दिक्कत,
- खासतौर पर पेट की बाईं ओर के ऊपरी हिस्से में दर्द होना शामिल है।
प्री-एक्लेम्पसिया क्या खाने से नहीं होता है?
- गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य को अच्छा बनाने के लिए सोयाबीन, अखरोट, अलसी तथा पालक जैसी गहरे हरे रंग वाली पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना बहुत फायदेमंद रहता है, गर्भावस्था के दौरान यदि आप उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिये जूझ रही हैं तो कॉड लिवर ऑयल, अखरोट का टोफू आदि खाएं!
प्री-एक्लेम्पसिया होने पर क्या नहीं खाना चाहिए?
- गर्भावस्था में अधिक नमक खाना अच्छा नहीं होता, यदि आप उच्च रक्तचाप से पीड़ित है तो 3 ग्राम से अधिक नमक न लें!
प्री-एक्लेम्पसिया का आयुर्वेदिक या घरेलु इलाज क्या है?
- अदरक गर्भावस्था के दौरान सिरदर्द का इलाज करने का सबसे आसान तरीका अदरक है।
- पुदीने का तेल
- नींबू का रस
प्री–एक्लेम्पसिया होने पर कौन से डॉक्टर को दिखाए?
- Obstetricians and Gynecologists
RELATED VIDEO :
- abdomen ultrasound : https://youtu.be/QUa03xX6tp4
- Female Reproductive Tract Ultrasound : https://youtu.be/IDZeQ0krZ_E
- mammography : https://youtu.be/RIRW1XPvu0A
RELATED ARTICLE :
- Right way to confirm pregnancy : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/05/26/
- Abortion & Mis-carriage in 1st trimester : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/05/26/
- sonography : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/06/03/
VISIT OUR WEBSITE
This video Covers the information about:
What is pre-eclampsia, What other name does pre-eclampsia know, Why is pre-eclampsia, Who gets pre-eclampsia, What are the symptoms of pre-eclampsia, What does not cause pre-eclampsia?
PUBLISHED BY HEALTH RAINBOW