टाइफाइड क्यों होता है?

32 Likes Comment Views : 1612

TYPHOID

टाइफाइड क्या होता है?

typhoi

टाइफाइड (typhoid) साल्मोनेला बैक्टीरिया से फैलने वाली एक बहुत ही खतरनाक बिमारी है।

टाइफाइड को अन्य किस नाम से जानते है?

आंत्र ज्वर,मियादी बुखार,टाइफाइड

टाइफाइड क्यों होता है?

टाइफाइड बुखार साल्मोनेला टाईफी बैक्टीरिया से संक्रमित भोजन या पानी के सेवन से होता है, या इस बैक्टीरिया से ग्रस्त व्यक्ति के निकटतम सम्पर्क से टाइफाइड की संभावना किसी संक्रमित व्यक्ति के जूठे खाद्य पदार्थ के खाने-पीने से भी होता है। वहीं दूषित खाद्य पदार्थ से भी ये संक्रमण हो जाता है।

टाइफाइड किसे होता है?

टाइफाइड एक गंभीर बीमारी है, यह साल्मोनेला एन्टेरिका सेरोटाइप टाइफी बैक्टीरिया से होता है! यह साल्मोनेला पैराटाइफी बैक्टीरियम से भी फैलता है! यह बैक्टीरिया पानी और खाने के जरिए लोगों के अन्दर जाता है!

टाइफाइड के लक्षण क्या होते है?

  • मरीज को कमजोरी महसूस होना

weekness

  • संक्रमण बढ़ने से भूख का कम होना

bhuk lge na

  • सिर दर्द होना

headache

  • बॉडी पेन होना

Close up of man rubbing his painful back isolated on white background.

  • ठण्ड के साथ बुखार आना

fever png

  • सुस्ती व आलस होना

tired

  • दस्त की समस्या भी हो सकती है

LOOSE PNG

  • पाचन तंत्र का बिगड़ना

digestion

टाइफाइड होने पर क्या खाना चाहिए?

  • टाइफाइड में फलों में केला, चीकू, पपीता, सेब, मौसमी, संतरे का सेवन किया जा सकता है
  • टाइफाइड में दाल, खिचड़ी, हरी सब्जियां पालक, पत्तागोभी, फूलगोभी, गाजर और पपीता खाएं,
  • टाइफाइड में दही खाने से बहुत लाभ मिल सकता है! अगर खांसी, जुकाम या जोड़ो में दर्द हो तो दही का सेवन ना करें!

टाइफाइड होने पर क्या नहीं खाना चाहिए?

  • टाइफाइड में रिफाइंड और प्रोसेस फूड खाने से बचना चाहिए,
  • घी, तेल और बेसन,मक्का, शक्करकंद, कटहल, भूरे चावल आदि का परहेज करें,
  • लाल मिर्च, मिर्च का सॉस, सिरका, गर्म मसाला, खटाई नहीं खानी चाहिए,
  • अंडे या गर्म चीजें नहीं खानी चाहिए!
  • टाइफाइड में कैफीन युक्त चीजों का सेवन न करें ये पेट में गैस पैदा कर सकती हैं!
  • टाइफाइड में रिफाइंड और प्रोसेस फूड खाने से बचना चाहिए

टाइफाइड का आयुर्वेदिक या घरेलु इलाज क्या है?

  • पान का रस,
  • अदरक का रस और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर सुबह-शाम पीने से आराम मिलता है।
  • आम के सीजन में आप टाइफाइड से ग्रसित हैं तो आप कच्चे आम को आग या पानी में पकाकर इसका रस पानी के साथ मिलाकर पीएं।
  • जलवायु परिवर्तन की वजह से बुखार होने तुलसी की चाय पीने से आराम मिलता है।

टाइफाइड होने पर कौन से डॉक्टर को दिखाए?

General Physicians

RELATED VIDEO : 

  1. human papilloma virus : https://youtu.be/Bezy6jDkphY
  2. viral infection : https://youtu.be/roN8QkglD1Q
  3. viral fever : https://youtu.be/pckF4PPoBmw

RELATED ARTICLE : 

  1. Nipah Virus : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/12/
  2. Rotavirus : https://www.healthsrainbow.com/blog/2022/04/12/
  3. Zika Virus : https://www.healthsrainbow.com/blog/2021/12/11/

VISIT OUR WEBSITE 

  1. https://www.healthsrainbow.com/
  2. https://www.healthyvedics.com/

This video Covers the information about:

What is typhoid, Typhoid is known by what other name, Why is typhoid, Who has typhoid, What are the symptoms of typhoid, What should be eaten when typhoid occurs, What should not be eaten when typhoid occurs, What is ayurvedic or home remedies for typhoid?

PUBLISHED BY HEALTH RAINBOW

You might like

About the Author: healthsrainbow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »